प्रयागराज (ब्यूरो)। शनिवार को स्टूडेंट्स एक बार फिर से डायरेक्टर से मिलने गए थे। उन्होंने कहा कि फिर से रिएग्जाम कराया जाना चाहिए। आपने पहले भी इसका वादा किया था। इस डायरेक्टर ने कहा कि आपकी अप्लीकेशन पर विचार के बाद ही कुछ होगा। मैंने रिएग्जाम कराने का कोई वादा नही किया है। आप लोग न्यूसेंस मत फैलाइए। उन्होंन सभी को एक सप्ताह फिर से बुलाया है। उधर स्टूडेंट्स का कहना है कि इस मामले को लेकर वह कमिश्नर के दरवाजे पर भी दस्तक देंगे।
59 की लगी है ईयरबैक
स्टूडेंट्स का कहना है कि इंजीनियरिंग डिप्लोमा के मैकेनिकल और सिविल की तमाम ब्रांचों में 59 से अधिक स्टूडेंट्स की ईयर बैक लगाई गई है। इनमें से कईयों का प्लेसमेंट सेलेक्शन हो चुका है। पिछले वर्षों में जिन छात्रों का प्लेसमेंट सेलेक्शन हो जाता था उनको एग्जाम में थोड़ी तरजीह दी जाती थी। लेकिन इस बार कोई मुरव्वत नही की गई। अब इन स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में लटक गया है। इनकी जॉब तो जाएगी, साथ ही संबंधित कंपनी में इनको बैन भी कर दिया जाएगा।