- नए सेशन में स्कूल के पहले दिन स्टूडेंट्स पर हुई पुष्पवर्षा, तो कहीं कार्ड देकर हुआ स्वागत
- स्कूलों ने स्टूडेंट्स के लिए पहले से की थी पूरी तैयारी
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने बच्चों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया था। हालांकि स्कूलों ने इस दौरान ऑन लाइन क्लासेस का संचालन किया, लेकिन स्कूल जाने का मौका नए सेशन में अभी तक स्टूडेंट्स को नहीं मिल सका था। कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने के बाद सोमवार से 9वीं से 12वीं तक स्टूडेंट्स के लिए एक बार फिर से स्कूल की शुरुआत हो गई। ऐसे में नए सेशन में पहली बार स्कूल पहुंचे स्टूडेंट्स का उनके स्कूलों में गै्रंड वेलकम किया गया। इस मौके पर कहीं पुष्प वर्षा से स्टूडेंट्स का स्वागत हुआ। तो कहीं टीचर्स ने स्कूल पहुंचे स्टूडेंट्स को कार्ड देकर उनका स्वागत किया।
कोविड प्रोटोकाल के साथ शुरु हुई पढ़ाई
सोमवार से स्कूल खुलने पर पहुंचे स्टूडेंट्स को कोविड प्रोटोकाल के साथ पढ़ाई शुरू हो गई। स्कूल में बच्चों को पर्याप्त दूरी पर बैठने की व्यवस्था स्कूलों की ओर से की गई थी। साथ ही अनिवार्य रूप से मास्क लगाने और 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्टूडेंट्स को बुलाया गया। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सिविल लाइंस के प्रिंसिपल विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने बताया कि स्कूल खुलने के पहले पूरे कैंपस और सभी क्लास रूम को सैनेटाइज कराया गया। स्कूल में बच्चों के प्रवेश थर्मल स्कैनर से भी का टम्प्रेचर लिया गया। इसके बाद स्टूडेंट्स की आरती उतारी गई और सुंदरकांड का आयोजन हुआ। उसके बाद क्लासेस का संचालन किया गया। पतंजलि ऋषिकुल स्कूल में स्टूडेंट्स को टीचर्स द्वारा कार्ड देकर स्वागत किया गया।
स्टूडेंट्स में भी दिखा उत्साह
लंबे समय से घरों में कैद रहने वाले स्टूडेंट्स भी पहले दिन स्कूल पहुंचने पूरे उत्साह में दिखे। इस दौरान अपने दोस्तों से मुलाकात के साथ ही टीचर्स के साथ ही इटरैक्शन करने का मौका स्टूडेंट्स को मिला। स्टूडेंट्स ने बताया कि स्कूल आने पर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। ऑन लाइन क्लासेस में पढ़ाई तो होती थी, लेकिन क्लास जैसा अहसास स्कूल आने पर ही हुआ है।