प्रयागराज ब्यूरो ।फाफामऊ थाना एरिया के गद्दोपुर में छात्र की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में छात्र के चचेरे भतीजे को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक घटना स्थल पर छात्र के अलावा उसका चचेरा भतीजा ही था। जिसने छात्र की हत्या की। हालांकि फाफामऊ पुलिस घटना को लेकर कोई स्पष्ट कारण नहीं बता पाई। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के बार आरोपित को जेल भेज दिया गया है। रिमांड पर लेकर उससे आगे की पूछताछ की जाएगी। तब घटना को लेकर मामला साफ हो सकेगा।

ये है मामला
मोरहूं गांव के रहने वाले सरजू प्रसाद यादव का बेटा शिवप्रसाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था। वह गद्दोपुर में रह रहा था। चार अगस्त की रात को शिवप्रसाद की हत्या हो गई। पुलिस के मुताबिक शिवप्रसाद की हत्या गले में सरिया घोंपकर की गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया, इसके बाद तफ्तीश शुरू कर दी।

आखिरी कॉल भतीजे की
घटना के बाद पुलिस ने शिवप्रसाद का मोबाइल कब्जे में ले लिया। घटना वाले दिन शाम को शिवप्रसाद ने आखिरी कॉल अपने चचेरे भतीजे आजाद यादव को की थी। जब इसका पता पुलिस को चला तो पुलिस ने आजाद पर नजर रखना शुरू कर दिया। घटना वाले दिन से गिरफ्तारी के पहले तक आजाद अपने घर पर ही रहा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे उठा लिया। इसके बाद पूछताछ में हत्या का राज खुल गया। पुलिस के मुताबिक आजाद ने ऊपर से सरिया फेंकी, जोकि शिवप्रसाद के गले में धंस गई। जिससे उसकी मौत हो गई। फौरी तौर पर घटना को लेकर यही जानकारी पुलिस शेयर कर रही है। हालांकि पुलिस खुद आरोपित द्वारा बताई गई इस कहानी पर विश्वास नहीं कर पा रही है। फिर भी आरोपित ने स्वीकार किया कि घटना के समय वह मौके पर मौजूद था, इस आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार दिखाकर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है।

छात्र की गले में सरिया घोंपकर हत्या की गई थी। आरोपित छात्र का चचेरा भतीजा है। आरोपित ने जो बताया है उस पर आगे की जांच के लिए उसे रिमांड पर लिया जाएगा।
अश्वनी कुमार सिंह, थाना प्रभारी फाफामऊ