प्रयागराज ब्यूरो । कंपनी बाग हुई इरम के कत्ल की गुत्थी सुलझी नहीं कि एक छात्रा से रेप का मामला सामने आ गया। हफ्ते भर पूर्व हुई रेप की शिकायत छात्रा के द्वारा शुक्रवार को की गई। पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप कि ममेरा भाई दोनों हाथ तो एक दोस्त पैर पकड़ रखा था। जबकि तीसरे युवक के जरिए उसके साथ रेप किया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद ममेरा भाई मोबाइल लेकर चला गया था। जिसे मौसी लाकर उसे वापस दिया था।
कंपनी बाग में कत्ल के बाद रेप की घटना सुनते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी कर्नलगंज व चौकी इंचार्ज कंपनी बाग मौके का मुआयना किए। छानबीन के बाद प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है। ममेरे भाई पर रेप में सहयोग की खबर सुनते ही छात्रा के परिजन सन्नाटे में आ गए। वह सभी भागकर थाने पहुंचे। छात्रा के परिजन देर रात तक थाने पर मौजूद रहे।
दो ने पकड़ा हाथ पांव एक ने किया रेप
कर्नलगंज एरिया स्थित छोटा बघाड़ा की रहने वाली युवती बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। बताते हैं कि 18 मई को वह ममेरे भाई के सत्यम के साथ कंपनी बाग गई हुई थी। कुछ महीने पूर्व सत्यम ही रोहित नामक युवक से मुलाकात कराया था। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में छात्रा ने बताया कि बाद में छात्रा और रोहित के बीच दोस्ती हो गई थी। कंपनी बाग में थोड़ी देर बाद रोहित अपने दोस्त के साथ पहुंच गया। चारों गेट नंबर के दाहिने स्थित वोटिंग पूज की ओर काफी अंदर चले गए। वहां एक जगह बैठकर चारों बातें कर रहे थे। उसके आरोप हैं कि इस बीच ममेरे भाई सत्यम ने उसका हाथ जबकि रोहित का दोस्त पैर पकड़ लिया। इसके बाद रोहित के जरिए उसके साथ रेप किया गया। इसके बाद धमकी देते हुए तीनों उसे छोड़ दिए। डर के मारे वह खामोश रही। हफ्ते भर बाद इस बात की जानकारी वह परिजनों को दी तो सभी सन्नाटे में आ गए। परिजन उसे लेकर कर्नलगंज थाने पहुंचे। यहां छात्रा के जरिए पुलिस को तहरीर दी गई। कंपनी बाग में मजार के अंदर 1& मई को हुई इरम के कत्ल कुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस पार्क में एक और घटना की सूचना पर हरकत में आ गई। थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज कंपनी बाग कंपनी बाग में छात्रा द्वारा बताए गए घटना स्थल पर पहुंचे। वहां छानबीन में पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा। पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके प्रकरण की जांच व आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
प्राप्त तहरीर के आधार आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज करके तलाश की जा रही है। पीडि़ता के जरिए घटना हफ्ते भर पुरानी बताई जा रही है। घटना स्थल का मुआयना किया गया। वह स्थल पूरी तरह ओपन एरिया है। बाहर रोड से आने जाने वालों की भी बराबर नजर पड़ती है। स'चाई क्या है अब यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
राम मोहन राय, थाना प्रभारी कर्नलगंज