प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बीएड कर रही छात्रा शहर में परिवार के साथ रहती है। पुलिस को बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षा देने के लिए वह गोरखपुर गई हुई थी। परीक्षा के बाद वहां से वह आजमगढ़ स्थित रिश्तेदार के घर चली गई। शुक्रवार को रोडवेज बस से वापस घर आ रही थी। आरोप है कि उसकी सीट के बगल वाली सीट पर एक अधेड़ बैठा था। बगल की सीट पर बैठे इस अधेड़ की ओछी हरकतों से वह परेशान हो गई थी। रास्ते भर वह ऊटपटांग हरकतें करता रहा। ऊबकर छात्रा को अपनी सीट चेंज करनी पड़ी। जब वह बस में सीट चेंज कर दी तो शातिर उससे मोबाइल नंबर मांगने लगा। बस में अकेली छात्रा उसकी इस मानसिक यातनाओं को सहती रही। किसी तरह बस सिविल लाइंस रोडवेज बस स्टैंड पहुंची। बस से उतरते ही छात्रा अपने साथ अधेड़ के द्वारा की गई हरकतों को लेकर आपे से बाहर हो गई। छात्रा की बात सुनकर जुटी पब्लिक आरोपित को पकड़कर पीटना शुरू कर दी। खबर मिली तो सिविल लाइंस हनुमान मंदिर चौकी पुलिस के साथ इंस्पेक्टर बस स्टैंड पहुंची। पूछताछ में रौब जमाते हुए आरोपित खुद को रिटायर्ड सूबेदार मेजर बताने लगा। पुलिस के पूछने पर वह अपना नाम विनोद कुमार यादव निवासी आजमगढ़ कंदरापुर का निवासी बताया। परिजनों के साथ थाने पहुंची छात्रा के द्वारा उसके खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस मुकदमा दर्जकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

रोडवेज बस स्टैंड पर छात्रा के आरोप पर आरोपित को पब्लिक द्वारा पकड़ा गया था। प्राप्त तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके
उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
वीरेंद्र यादव, इंस्पेक्टर थाना सिविल लाइंस