प्रयागराज (ब्यूरो)। सोनभद्र के बीजापुर निवासी छात्रा प्रीती मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह बीएड की परीक्षा पास किया है। सिविल लाइंस में किराया का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। आरोप है कि वर्ष 2021 में कोचिंग पर थी वहीं एक राहुल नाम का व्यक्ति मिला और उसने कोचिंग की पढ़ाई के बारे में पूछा। पीडिता ने आरोपित को बताया कि वह वाराणसी में आर्मी स्कूल के लिए शिक्षक के पद के लिए परीक्षा दिया था। लिखित परीक्षा पास हो चुकी है। राहुल ने अपनी बातों में झांसे में ले लिया। उसने बताया कि उसके कथित पिता राष्ट्रीय रायफल में मेजर के पद पर जम्मू में सेवारत हैं। वह स्वयं एडीए की ट्रेनिंग कर रहा है। तुम एसएसबी में परीक्षा की तैयारी करों हम नौकरी में लगवा देंगे। वर्ष 2022 में नौकरी दिलाने के नाम पर कई बार में आनलाइन 4.31 लाख रुपये ले लिए।
पैसा भूल जाने की कही बात
काफी समय बीत जाने के बाद पीडिता ने राहुल से कहा तो आश्वासन देता रहा। इसके बाद फोन करने पर एक युवती ने फोन उठाया उसने राहुल की दोस्त साक्षी उर्फ अर्चना बताया। युवती ने कहा कि जितना राहुल को पैसा दिये हो भूल जाओ। उतना ही पैसा दो तो तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगी। महिला ने पीडिता के परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। सिविल लाइंस पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच कर आगे की काररवाई की जा रही है।