प्रयागराज (ब्यूरो)।दोपहर के करीब बारह बज रहे थे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कैंपस में काफी चहल पहल थी। सब कुछ रोज की तरह सामान्य-वे में चल रहा था। इसी बीच पानी पीने के लिए 21 वर्षीय छात्र आशुतोष दुबे डीन ऑफिस में लगे वाटर कूलर की टोटी के पास पहुंचा। पानी पीते ही वह अचानक चकरा कर जमीन पर गिर पड़ा। उसे जमीन पर गिरते देख आसपास और कैंपस में रहे तमाम छात्र दौड़ पड़े। छात्र जब तक पहुंचे वह बेहोश हो चुका था। उसकी हालत देखकर साथी छात्रों के जरिए जानकारी प्रोफेसरों को दी गई। खबर पाते ही प्रोफेसर भी मौके पर पहुंच गए। बगैर देर किए बेहोश छात्र को लेकर दूसरे छात्र प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। वहां कंडीशन देख डॉक्टरों ने एसआरएन हॉस्पिटल रेफर दिया। छात्र वहां से उसे लेकर एसआरएन हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने आशुतोष को मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया। छात्रों का गुस्सा सड़क पर फूटता इसके पहले खबर पाते ही कर्नलगंज पुलिस हॉस्पिटल पहुंच गई। पुलिस के द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। रात करीब दस बजे तक उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। उसकी मौत का कारण जानने के लिए हर को देर रात तक परेशान रहा। यह सनसनीखेज वारदात मंगलवार को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कैंपस की है।

हंडिया का रहने वाला था छात्र
मृतक छात्र आशुतोष दुबे हंडिया थाना क्षेत्र के चंदोपारा गांव निवासी गणेश शंकर दुबे का इकलौता बेटा था। बताते हैं कि दो बहनों के बीच इकलौते आशुतोष की पढ़ाई को पेशे से सिक्योरिटी गार्ड पिता काफी संजीदा था। पढ़ाई के लिए उसे परिवार के लोग शहर भेजे थे। यहां पर वह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज के बी-वोक स्लेबस में पांचवे सेमेस्टर का
छात्र था। पढ़ाई के लिए वह शहर के अल्लापुर नेता चौराहे पर अपने रिश्तेदार राजेंद्र मिश्र यहां उन्हीं के साथ रहता था। रिश्तेदार राजेंद्र की अपनी कोई औलाद नहीं थी। लिहाजा वह आशुतोष को अपने साथ परिवार के सदस्य की तरह रखता था। उसके रिश्तेदार राजेंद्र मिश्र की माने तो रोज की तरह आशुतोष दूबे सुबह पढऩे के लिए यूनिवर्सिटी गया था। करीब साढ़े बारह बजे खबर मिली कि यूनिवर्सिटी में उसकी हालत बिगड़ी गई। खबर पाते ही वह यूनिवर्सिटी कैंपस मौके पर पहुंचा। वहां छात्रों के जरिए बताया गया कि आशुतोष कैंपस स्थित डीन ऑफिस में लगे वाटर कूलर का पानी पी रहा था। इसी बीच गिरा और बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में छात्रों के साथ वह उसे एसआरएन हॉस्पिटल ले गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रात दस बजे तक छात्र के मौत की वजह एक रहस्य ही बनी रही। उसके मौत के कारण को लेकर सिर्फ छात्र ही नहीं रिश्तेदार व परिजन भी आशंकित रहे। जितने लोग उतनी तरह की चर्चाएं होने लगी।


परिजनों ने जताया हत्या का शक
मौके पर पहुंचे रिश्तेदार राजेंद्र मिश्र, रिश्तेदार व परिजन कत्ल जैसी आशंका जता रहे हैं। राजेंद्र का कहना कि कुछ दिन पहले मोहल्ले में ही एक शख्स से उसका विवाद हो गया था। उस वक्त क्षमा याचना
करके मामले को शांत करा दिया गया था। वहीं छात्र के पिता व परिवार के अन्य लोग सम्पत्ति को लेकर हत्या की आशंका जताते रहे। परिजनों व रिश्तेदार के आरोप को कंफर्म करने के लिए कर्नलगंज पुलिस उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम कराने की कोशिश में देर रात तक जुटी रहा। देर रात तक उसका पोस्टमार्टम होगा। इसके लिए डीएम से परमीशन मिल गई है।

हत्या, सुसाइड या फिर हादसा?
क्राइम सीन को देखते हुए छात्र की मौत के कारण को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं
यदि परिजनों द्वारा जताए जा रहे कत्ल के शक को सच मान लिया जाय तो सवाल यह उठता है कि आखिर उसकी हत्या कैंपस में कोई कैसे कर सकता है
उस पर कोई हमला नहीं हुआ और पुलिस के मुताबिक बॉडी पर चोट के कोई जाहिरा निशान भी नहीं हैं
मौके पर रहे छात्रों की बातों पर गौर करें तो पानी पीते वक्त वह गिरा और बेहोश हो गया था, ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि या वह खुद जहरीला पदार्थ का पानी लिया था
यदि ऐसा नहीं है तो उसकी मौत की एक वजह पानी पीते ही हार्ट अटैक हो सकती है। इस बात से डॉक्टर भी इत्तफाक रखते हैं
डॉ। आरके अग्रवाल कहते हैं कि पानी पीने वक्त अचानक बेहोशी व मौत के पीछे कुछ खास वजह होती है
बताते हैं कि पानी जब आदमी जल्दबाजी में या हड़बली में पीता है तो पानी श्वांस की नली में चला जाता है
श्वांस की नली में पानी जाने पर यूं तो खांसी आने लगते ही, पर कभी कभी आदमी को खांसी नहीं आती और श्वांस न ले पाने से बेहोश हो जाता है
ऐसी स्थिति में व्यक्ति के हार्ट अटैक का खतरा या चांस बढ़ जाते हैं, फिर यह बात कंफर्म करने के लिए पोस्टमार्टम जरूरी हो जाता है।
पूछताछ में पता चला है कि पानी पीते-पीते वह बोहोश हो गया था।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर मृत घोषित कर दिए। मौत की वजह जानने के लिए रात में ही उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही कारण के बारे में कुछ बताया जा सकता है।
राममोहन राय, थाना प्रभारी कर्नलगंज