प्रयागराज ब्यूरो । तियोगी परीक्षाओं की तैयार करने आए 22 वर्षीय अखिलेश यादव ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। शनिवार सुबह छोटा बघाड़ा स्थित लॉज में उसकी बॉडी कमरे के अंदर मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बॉडी निकाली और पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। सूचना पर थाने पहुंचे परिवार के लोग भी सुसाइड की असल वह नहीं बता रहे हैं। रूम में मिले मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घटना कर्नलगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात की है।

मोबाइल को कब्जे में पुलिस ने लिया

आजमगढ़ जिले के महेम नगर निवासी राम प्रवेश यादव का बेटा अखिलेश यादव यहां पढ़ाई के लिए आया था। बताते हैं कि वह कर्नलगंज थाना क्षेत्र के छोटा बघाड़ा स्थित लॉज में रूम ले कर रहता था। शुक्रवार रात दस बजे तक सब कुछ ठीक था। शनिवार को सुबह वे काफी देर तक रूम से बाहर नहीं आया। आसपास के कमरे में रहने वाले छात्रों को चिंता हुई। दरवाजा अंदर से बंद था लिहाजा दूसरे छात्र खिड़की से झांक कर देखे तो उसकी बॉडी फांसी के फंसे से लटक रही थी। छात्रों के द्वारा खबर लॉज के मालिक को दी गई। लॉज मालिक के द्वारा दी गई सूचना पर कर्नलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के द्वारा घटना की खबर उसके परिवार को देने बाद बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। थाने पर पहुंचे परिवार के लोग भी सुसाइड की वजह नहीं बता पा रहे। पुलिस के द्वारा रूम में मिले मोबाइल को जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया है।

सूचना पर परिजनों के पहुंचने के बाद बॉडी का पोस्टमार्टम कराकर घर वालों को सौंप दिया गया है। सुसाइड की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। घर वाले भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। वह पढऩे के लिए यहां आया था।

- राम मोहन राय, थाना प्रभारी कर्नलगंज