प्रयागराज (ब्यूरो)।सोरांव में कक्षा चार के छात्र की मौत को लेकर गुरुवार को कचहरी में जमकर हंगामा हुआ। परिजन और तमाम वकील पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने सड़क पर बैठ गए। आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे अफसरों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम खत्म हुआ।
स्कूल गया था छात्र
सोरांव थाना क्षेत्र के बलकरनपुर का रहने वाला छात्र आदर्श (9) पुत्र मुन्नू लाल बुधवार को स्कूल गया था। परिजनों को करीब दस बजे सूचना मिली कि आदर्श घायल हो गया है। परिजन स्कूल पहुंचे तो बताया गया कि छात्र को पास के अस्पताल ले जाया गया है। परिजन वहां पहुंचे तो छात्र का शव अस्पताल के बाहर पड़ा था। वहां पर स्कूल का कोई कर्मचारी नहीं था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। मामले को लेकर गुरुवार को तमाम अधिवक्ता और परिजन समेत गांव वाले कचहरी में पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंच गए। कार्यालय गेट पर सभी सड़क पर बैठ गए। तमाम अधिवक्ता वाहनों को रोकने लगे। आक्रोशित लोग कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। इस पर पहुंचे अफसरों ने मामले को शांत कराया। कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर लोग शांत हुए। इस दौरान जाम लगने से लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।