प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शहर के बहादुरगंज में करीब एक हजार पंद्रह दिनों से पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जलापूर्ति प्रभावित होने की शिकायत के बावजूद कोई ध्यान नहीं दे रहा है। महापौर के द्वारा दिया गया आश्वासन भी सफल नहीं हो सका। समस्या से जूझ रहे लोगों में अब रोष बढ़ रहा है। जलकल विभाग के जिम्मेदार खराब ट्यूबवेल को ठीक कराना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।

बढ़ रहा है लोगों में अब आक्रोश
शहर के बहादुरगंज में जल जलापूर्ति के लिए दो ट्यूबवेल जलकल के द्वारा लगाया गया है। बताते हैं कि दोनों ट्यूबवेल से ही पूरे इलाके में पानी की सप्लाई की जाती है। करीब डेढ़ सौ घर ऐसे हैं जिनमें मोती पार्क में लगे ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई होती है। मोहल्ले के इरशाद, राघवेंद्र कुमार, मो। इस्तियाक आदि बताते हैं कि मोती पार्क का ट्यूबवेल करीब पंद्रह दिनों से खराब है। ट्यूबवेल खराब होने के कारण उन डेढ़ सौ घरों में जलापूर्ति पंद्रह दिनों से बाधित है। इन घरों में करीब एक हजार लोग बसर करते हैं। मतलब यह हुआ कि पंद्रह दिनों से एक हजार लोग जल संकट से जूझ रहे हैं। बताते हैं कि मामले की शिकायत महापौर से लोगों के द्वारा की गई थी। उनके जरिए समस्या को निस्तारित कराए जाने का आश्वासन दिया गया था। बावजूद इसके समस्या का हल नहीं निकल सका। आज भी यहां लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।