प्रयागराज (ब्‍यूरो)। काल्विन गेट पर शनिवार की रात हुई अतीक और अशरफ की हत्या के बाद उत्पन्न तनाव के बदल धीरे-धीरे छटने लगे हैं। मंगलवार को दुकानें तो खुलीं पर ईद पर्व करीब होने के बावजूद ग्राहकों की तादाद पहले जैसी नहीं थी। घरों से जो लोग निकले भी वह खामोशी से खाने पीने के सामानों को खरीद कर वापस लौट लौट गए। माहौल में शांति पर दिलों में धधकती आग की तपिस महसूस कर रहे प्रशासनिक अफसर अब भी अलर्ट हैं। शहर के कई इलाकों में घटना के तीसरे दिन भी पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैद नजर आए। सतर्कता की दृष्टि से सोशल मीडिया पर फैलाए जाने वाले अफवाह को लेकर सुबह करीब 11 बजे पुलिस मीडिया सेल द्वारा चेतावनी लेटर जारी किया गया है।

सुरक्षा को लेकर अफसर भी अलर्ट
पुलिस कस्टडी में रहे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को तीन शूटरों के जरिए शनिवार रात गोलियों से भून दिया गया था। इस डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद शातिर शूटर मौजूद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिए थे। इस खौफनाक घटना से पूरे शहर में दहशत फैल गई थी। घटना वाली रात से ही लोग खुद को घरों में कैद कर लिए थे। लोगों को शक था कि अतीक समर्थकों के जरिए बवाल किया जा सकता है। इसी आशंका और माहौल को देखते हुए अधिकारियों के जरिए रातों रात पुलिस भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान बुला लिए गए थे। रविवार सुबह सबसे सेंसिटीव माना जाने वाला करेली, अटाला, चकिया, कसारीमसारी, राजरूपपुर, खुल्दाबाद, चौफटका, रोशनबाग, चौक व शाहगंज जैसे इलाकों में भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई। इलाके में मुस्तैद फोर्स के कदमताल को देखते हुए अतीक व अशरफ की हत्या से गमजदा समर्थक आक्रोश की आग को सीने में दबाए रहे। पूरे इलाके में सन्नाटे की स्थिति बनी रही। इस घटना से मानों लोग शॉक्ड हो गए हों। दहशत व बवाल के शक से पूरा जिला ग्रसित रहा। व्यापारी दुकानों का शटर तक खोलने से कतराते रहे।

सोमवार को भी था सन्नाटा
सोमवार को चंद दुकानें खुली पर ग्राहकों की संख्या नहीं के बराबर रही। बताते चलें कि मंगवाल को पुलिस की नजर में सेंसिटिव इलाकों की भी ज्यादातर दुकानों का शटर उठा रहा। दुकानों पर व्यापारी बैठे रहे, पर ग्राहकों की संख्या काफी कम रही। वही लोग घरों से निकले जिन्हें खाने पीने के सामानों की खरीदारी करनी थी। सामानों की खरीद करके सभी सीधे घरों को चले गए। इस माहौल को देखते हुए अलर्ट पुलिस तीसरे दिन भी इन क्षेत्रों में तैनात रही।

भड़काऊ पोस्ट पर कार्रवाई की चेतावनी
डबल मर्डर के बाद बंद की गई इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ व अनर्गल पोस्ट आने की संभावना बढ़ गई है। पुलिस प्रशासन को शक है कि एक पोस्ट से लोगों के दिल में सुलग रही गुस्से की चिंगारी शोला बना सकती है। यही वजह है कि प्रयागराज पुलिस के मीडिया सेल द्वारा पब्लिक के लिए चेतावनी नोटिस दी गई। कहा गया कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर घटना को लेकर ऐसा पोस्ट नहीं करेगा, जिससे माहौल बिगड़ जाय। यदि ऐसा पोस्ट किया गया तो सम्बंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए पुलिस विभाग के मीडिया सेंटर पर एक्स्ट्रा पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। इसका असर मंगलवार को इस रूप में भी दिख गया कि गोबर गली कटरा में बम विस्फोट हुआ था। इसका वीडियो यह कहते हुए वायरल किया गया कि अतीक के वकील के घर के बाहर ऐसा हुआ है। पुलिस की तरफ से चंद घंटे के भीतर इस पर क्लीयरीफिकेशन आ गया कि मामला दो पक्षों में मारपीट से जुड़ा है। अतीक के वकील को टारगेट किये जाने जैसा कुछ नहीं है।