सरायइनायत थाना थेत्र के रिठैयां गांव में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके पहले उसकी जमकर पिटाई भी की गई थी। इसका पता तब चला जब डाक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया। मामले में पति समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।
पिछले साल हुई थी शादी
मऊआइमा थानांतर्गत अमानगंज निवासी रामबाबू सोनी ने अपनी 20 वर्षीया पुत्री राधा की जून 2020 में रिठैयां गांव के रहने वाले संजय कुमार सोनी से शादी की थी। संजय रिठैयां बाजार में आभूषण की दुकान चलाता है। शनिवार भोर में संजय ने अपने ससुराल में फोन कर जानकारी दी कि राधा की मौत हो गई है। उसकी तबीयत खराब थी। सूचना पाकर रामबाबू सोनी कई लोगों के साथ रिठैयां पहुंचे। यहां उनको बताया गया कि शुक्रवार अचानक राधा के सीने में दर्द उठा। उसे समीप के अस्पताल ले गए, जहां से डाक्टरों ने उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाने को कहा। उसे वहां ले जा रहे थे, लेकिन उसकी मौत हो गई। रामबाबू को संदेह हुआ और उन्होंने सरायइनायत पुलिस को सूचना देते हुए बेटी की हत्या का आरोप लगाया। बताया कि विवाह के एक माह बाद ससुरालवालों ने बाइक की मांग की, जिस पर बाइक दे दी गई। इसके बाद दो लाख रुपये मांगे जाने लगे। इन्कार करने पर राधा को प्रताडि़त किया जाता था। कहा कि शुक्रवार सुबह राधा से वीडियो का¨लग पर बात हुई थी, तब उसकी तबीयत बिल्कुल ठीक थी। पुलिस को राधा के पति संजय, ससुर मंगलदास, सास सुमन व ननद प्रीती के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बॉडी पर मिले गंभीर चोट के निशान
डाक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया तो सिर, चेहरे, आंख, कंधे, सीने समेत कई जगह चोट थी। गले की हड्डी टूटी थी। जिस तरह से हड्डी टूटी थी, उससे यह संभावना है कि राधा के गले को डंडे से दबाया गया था। इसके बाद शव को रामबाबू को सौंप दिया गया। उधर, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में जानकारी हुई तो पति समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर राकेश चौरसिया ने इस पूरे मामले में कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहने से इन्कार कर दिया। उनका कहना है कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।