-प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज जिला/महानगर उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक/ अध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अनूप वर्मा जीएसटी सर्वे छापे का विरोध किया है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से जीएसटी सर्वे व छापे पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश व्यापी जीएसटी सर्वे छापे के कारण तमाम व्यापारियों में जबरदस्त दहशत और भय व्याप्त है। पूर्व की भांति इंस्पेक्टर राज और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की मंशा शासन द्वारा हो रहा है। महिला जिला अध्यक्ष जूही जयसवाल ने कहा व्यापारी समाज का उत्पीडऩ हो रहा है इमानदार व्यापारी परेशान और हतोत्साहित होंगे। पिछले कई वर्षों से यह सर्वे छापे बंद थे, लेकिन विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा शिकायत के आधार पर सर्वे का कानून जीएसटी में है, लेकिन वर्तमान में प्रदेश के सभी बाजारों में चल रहे बेतहाशा जनरल सर्वे से व्यापारियों में दहशत व्याप्त है। कोषाध्यक्ष राजेश केसरवानी ने कहा कि व्यापारी ऑनलाइन व्यापार एवं के कारोना काल की चली आ रही मंदी से अभी उभर नहीं पाया है इस विषम परिस्थिति में व्यापारी समाज के साथ बहुत बड़ा अन्याय होगा।