प्रयागराज ब्यूरो । विवि के कुलानुशासक ने छात्रनेता सत्यम कुशवाहा, आशुतोष पटेल उर्फ राहुल पटेल एवं 60 अज्ञात के खिलाफ कर्नलगंज थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो। हर्ष कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो। संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में छात्रावासों के संरक्षक अधीक्षकों के साथ सीनेट हाल में बैठक हो रही थी। आरोप है कि उसी दौरान सत्यम कुशवाहा, आशुतोष पटेल अन्य 50 से 60 लोग अपने साथ कला संकाय परिसर में उत्पात, अराजकता एवं प्रशासनिक कार्यों में बाधा पहुचाये। नारेबाजी करते हुए गाली-गलौज तथा उपद्रव किया गया। जिससे परिसर में शांतिपूर्ण ढंग से चल रही कक्षाओं एवं कार्यालयीय कार्यों में बाधा उत्पन्न् हुई। आरोप है कि मीटिंग के बाद जब कुलपति अपनी कार में बैठने जा रही थी तभी सत्यम कुलपति को कार में बैठने से रोकने का प्रयास किया। बाद में जब कुलपति अपनी कार से जाने लगी तो उनकी गाडी पर पथराव किया।
विवि का छात्र नहीं
कुलानुशासन ने पुलिस को बताया कि सत्यम कुशवाहा का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है तथा वह परिसर में किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता है। सत्यम कुशवाहा विवि का छात्र नहीं है और उनका परिसर में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित है। फिर भी परिसर में उत्पात मचाया जा रहा है। कर्नलगंज पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है।