- होली पर पहले दिन विभिन्न स्थानों पर हुए विवाद में आठ घायल

PRAYAGRAJ: कोतवाली नैनी के तिगनौता गांव में मामूली विवाद पर एक पक्ष के घर पथराव किया गया। इससे आसपास रहने वालों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष से एक-एक घायलों को कोतवाली ले गई और शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। इसके अलावा होली के पहले दिन हुए मारपीट के मामले में आठ लोग घायल हुए।

मकान पर किया पथराव

तिगनौता गांव निवासी निजामुद्दीन पुत्र मोइनुद्दीन व राजू दुकान से घर जा रहे थे। घर से कुछ पहले ही रास्ते मे पानी भरा रहता है। वहां पर गांव का एक युवक खड़ा था। इन्होंने उसे किनारे हटने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। आसपास के लोगों ने उस समय मामले को शांत करा दिया। लेकिन आरोप है कि कुछ समय बाद निजामुद्दीन के घर कुछ लोग चढ़ आये और पथराव करने लगे। इसके साथ ही मारपीट करने लगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल निजामुद्दीन व दूसरे पक्ष से घायल गुलफाम को पकड़कर थाने ले गई। बाद में उनका शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। अन्य मारपीट के मामले में भोला 17 पुत्र लालता प्रसाद निवासी दुबे तालाब, सूरज सिंह 28 पुत्र भोला सिंह चक रघुनाथ, आदर्श जायसवाल 24 पुत्र दिनेश कुमार चक रघुनाथ, अनुराग गौतम पुत्र अशोक त्रिवेणी नगर, दीपक चौरसिया 26 पुत्र स्व। संतोष चौरसिया तथा अहमद 30 पुत्र मोहम्मद पूरा फतेह मोहम्मद घायल हुए हैं।