प्रयागराज ब्यूरो । आजाद पार्क के गेट नंबर चार पर बम की सूचना से हड़कंप मच गया। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व सोमवार सुबह इस सूचना ने पुलिस महकमें को परेशान कर दिया। आननफानन में कई थानों की फोर्स और अफसर पहुंच गए। कुछ ही देर में पूरा एरिया पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। बम स्क्वायड भी बुला लिया गया। गेट नंबर चार के पास एक पॉलीथिन में काले रंग का बम होने की आशंका पर अफरातफरी मची रही। जैसे तैसे बम डिस्पोजल स्क्वायड ने पॉलीथिन को कब्जे में लिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों की सांसें थमी रहीं। हालांकि बाद में पता चला कि पॉलीथिन में बम नहीं है।
डॉयल 112 पर पहुंची सूचना
सोमवार सुबह आम दिनों की तरह आजाद पार्क में लोगों का आवागमन जारी था। इस दौरान किसी ने 112 पर सूचना आई कि आजाद पार्क के गेट नंबर चार पर बम रखा है। बम सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। देखते ही देखते कई थानों की फोर्स के साथ एसीपी कर्नलगंज राजेश यादव पहुंच गए। बम डिस्पोजल स्क्वायड को भी बुला लिया गया। बम डिस्पोजल स्क्वायड बम की तलाश में जुट गया। गेट नंबर चार के आसपास कदम कदम पर नजर गड़ा दी गई। इस दौरान एक पॉलीथिन में काले रंग की कोई चीज रखी दिखी। बम डिस्पोजल स्क्वायड की टीम सतर्क हो गई। कुछ देर में दस्ते ने पॉलीथिन को कब्जे में ले लिया। पॉलीथिन खोल कर बेहद एहतियात से जांच की गई। पॉलीथिन में कालेरंग के टेप से कोई चीज लपेट कर रखी गई थी। बम डिस्पोजल स्क्वायड ने उसे अपने साथ ले गई।
साइकिल मिस्त्री ने दी थी सूचना
पॉलीथिन को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने सूचना देने वाले का नंबर सर्विलांश पर लिया। पता चला कि मोबाइल नंबर पार्क के पास पंक्चर बनाने वाले साइकिल मिस्त्री रमेश का है।
सीसीटीवी से हो रही तलाश
गेट पर जहां से पॉलीथिन मिली है वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज से पॉलीथिन रखने वाले की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि खुराफात करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आजाद पार्क के गेट नंबर चार के पास बम होने की सूचना डॉयल 112 पर मिली थी। बम डिस्पोजल दस्ते ने जांच की। एक पॉलीथिन को कब्जे में लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज से खुराफात करने की तलाश की जा रही है।
राजेश यादव, एसीपी कर्नलगंजमाननीय अभिनव चौधरी एवं विधायक प्रतिनिधि, शहर उत्तरी प्रयागराज माननीय अनुभव चतुर्वेदी जी ने सम्मानित किया। साथ ही ्रष्टढ्ढक्च के बारे में अवगत कराकर श्री सक्सेना जी उनकी जिज्ञासा शांत की एवं ्रष्टढ्ढक्च के कार्यों एवं उदेशयों के बारे में आपको अवगत कराया। इस कार्य के लिया पुरा ्रष्टढ्ढक्च परिवार आपको तहेदिल से बधाई देता है।