प्रयागराज (ब्यूरो)। गिरफ्तार किया गैंग का गुर्गा ट्रक चालक का नाम अनूप कुमार मिश्रा निवासी जियापुर मानपुर थाना कोरांव है। उसके साथ पवन कुमार सिंह निवासी छनना मानपुर थाना कोरांव का रहने वाला है। यह ट्रक का सहायक ड्राइवर है। इन दोनों के साथ हहोतीपुरवा थाना सोहागी मध्य प्रदेश रीवां निवासी हरिकांत सिंह उर्फ बब्लू पकड़ा गया है। एसटीएफ के मुताबिक पूछताछ में तीनों के द्वारा पूरे गैंग का खुलासा किया गया। तस्करों ने टीम को बताया कि वह सभी संगठित रूप से गंजा की तस्करी पिछले कई वर्षो से करते हैं। चेकिंग में एसटीएफ को मिला टैक्स इनवाइस, बिल को तीनों ने फर्जी बताया। कहा कि इसी बबल रैंप का उपयोग करते हैं। आंध्र प्रदेश से लाकर वह इस गांजे को प्रयागराज, मीरजापुर, रीवां मध्यप्रदेश व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं।
अब सरगना की तलाश
गैंग का सरगना राकेश सिंह मूल रूप से रामपुर सोनौरी थाना सोहागी जिला रीवां का है। कई महीने से वह छत्तीसगढ़ में के जगदलपुर में रह रहा है। वहीं से इस पूरे गैंग का वे संचालन करता है। सरगना राकेश सिंह यह गांजा राजमुंदरी जिला पूर्व गोदावरी आंध्र प्रदेश की घाटी से गांजा व फर्जी बिल लाकर तीनों को ट्रक सहित देता है। उसके बाद वह तीनों उसके बताए हुए स्थानों पर गांजे की खेप पहुंचाने का काम करते हैं। छह कुंतल गांजा कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार किए गए गुर्गे मीरजापुर में डिलेवर करने की खबर दिए। तीनों ने कहा कि इस काम के लिए चालक को 50 हजार रुपये व सहयोगी को 20 हजार रुपये मिलते थे। बताया कि हरिकांत सरगना का खास आदमी है। वही यहां पर ग्राहकों को सेट करने का काम किया करता है।
गुर्गों के पास हुई बरामदगी
एसटीएफ टीम के जवानों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए गुर्गों के पास से 9 कुंतल 29 किलो गांजा, डीसीएम ट्रक, तीन मोबाइल फोन, एक डेबिट कार्ड, तीन आधार कार्ड व दो फर्जी टैक्स इन्वाइस, 65 बंडल बबल रैंप प्लास्टिक जिसमें गांजा छिपाया गया था। साथ ही 1330 रुपये भी इन शातिरों के पास से टीम द्वारा बरामद किए गए हैं। अब एसटीएफ उस सख्स की तलाश में है जिसके यहां यह डिलेवरी होनी थी।
टीम को यह एक बड़ी कामयाबी मिली है। खबर मिली थी कि डीसीएम से एमपी के रास्ते गांजा लाया जा रहा है। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत दो करोड़ 25 लाख के करीब है। तीन गुर्गे भी पकड़े गए हैं। प्रकाश में आए गैंग के सरगना व अन्य की तलाश की जा रही है।
नावेन्दु कुमार
पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ