प्रयागराज (ब्यूरो)। जिले में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव था। मतदान के वक्त वोटिंग बूथ के पास करेली में 60 फीट रोड बमबाजी हो गई। बम की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक अर्जुन की मौत हो गई थी। इस घटना में किस्मत ही थी कि दूसरी साइकिल पर रहे उसके चचेरे भाई संजय की जान बच गई थी। हालांकि जख्मी वह भी हो गया था। तफ्तीश में पुलिस को मालूम चला कि मतदान केंद्र के पास प्लान के तहत बम ब्लास्ट किया गया था। छानबीन में जुटी करेली पुलिस द्वारा नौ मार्च को गौस नगर करेली निवासी हसन, मोइनुद्दीन उर्फ मुन्ना, आसिफ उर्फ इन्नी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान में प्रकरण में साफिल व राशिद उर्फ टुंडी, सरफराज, अनीस, दानिश और फैज अंसारी सहित कुछ छह लोगों का नाम व हाथ प्रकाश में आया था। इनकी तलाश वारदात के बाद से ही पुलिस थी। पकड़ में आने आने पर इन सभी वांछित अभियुक्तों पर 25-25 हजार के इनाम घोषित कर दिए हैं। इनाम घोषित होने के बाद पुलिस के साथ ही अब एसटीएफ भी उनकी तलाश में जुट गई है।


इनाम घोषित अभियुक्तों की तलाश में दो टीमें काम कर रही हैं। जैसे ही उनकी लोकेशन मिलेगी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नवेंदु कुमार, एसटीएफ के सीओ