प्रयागराज (ब्यूरो)।एसटीएफ ने कार से गांजा लेकर आ रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से साढ़े नौ लाख रुपये का गांजा बरामद किया गया है। तस्कर कार में गांजा लेकर उड़ीसा से आ रहे थे। पूछताछ में गांजा कारोबार से जुड़े कई कारोबारियों के बारे में एसटीएफ को जानकारी लगी है। एसटीएफ अब उनकी तलाश में लगी है।

उड़ीसा से ला रहे थे गांजा

एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु कुमार को सूचना मिली की उड़ीसा से गांजा लाया जा रहा है। इसकी खेप प्रयागराज में दी जानी है। इस पर नवेंदु कुमार के निर्देश पर एसटीएफ के दरोगा रणेंद्र कुमार सिंह, कांस्टेबिल अमित शर्मा, संतोष कुमार, रोहित सिंह और अखंड पांडेय की टीम को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया। हंडिया में कार से गांजा लेकर आ रहे दो युवकों को टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। कार से एसटीएफ ने साढ़े सैंतिस किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत करीब साढ़े नौ लाख रुपये आंकी गई है।

मि_ू देता है गांजा

एसटीएफ ने चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र के सतीश सिंह और उड़ीसा के जनपद कालाहांडी के थाना जयपटना के मंगलपुर गांव के रहने वाले मिनिकेतन नायक को गिरफ्तार किया है। मिनिकेतन ने बताया कि उसे मि_ू गांजा की सप्लाई देता है। सतीश और मिनिकेतन का काम उड़ीसा से आर्डर पर गांजा पहुंचाना है। गांजा डिलिवरी करने के बाद इन दोनों को मौके पर ही पेमेंट दी जाती है। एसटीएफ अब उड़ीसा के कालाहांडी पुलिस से सम्पर्क कर मि_ू की गिरफ्तारी का प्रयास करेगी।