-सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी किए निर्देश
-अग्रिम आदेश तक ट्रांसफर प्रक्रिया पर रहेगी रोक
ALLAHABAD: सूबे में ट्रांसफर नीति जारी होने के बाद परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को लगा कि शायद उनका इंतजार खत्म हो गया, लेकिन अभी ऐसा नहीं है। ट्रांसफर की बाट जोह रहे शिक्षकों को डिस्ट्रिक्ट के अंदर ट्रांसफर के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, विभाग ने जनपद के अंदर होने वाले ब्लाक लेवल के ट्रांसफर की प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है। इसके लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने सभी बेसिक शिक्षा विभाग के सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।
पंचायत चुनाव के कारण लगी रोक
परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की जनपदीय स्तर स्थानांतरण प्रक्रिया पर आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए रोक लगा दी है। आदेश में कहा गया है कि अग्रिम आदेश के बाद ही प्रक्रिया को लेकर कोई कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि परिषदीय स्कूलों के शिक्षक लंबे समय से स्थानांतरण नीति का इंतजार कर रहे थे। 31 दिसम्बर को शासन स्तर से परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के स्थानांतरण की नीति जारी की गई, जिसके बाद जनपद के अंदर ब्लाक लेवल पर होने वाले सभी स्थानांतरण की प्रक्रिया 19 सितंबर तक पूरी की जानी थी। इसके लिए बड़ी संख्या में शिक्षकों ने आवेदन किए थे। आवेदन के दौरान शिक्षकों को एक ब्लाक में कम से कम दो स्कूलों का विकल्प दिया जाना अनिवार्य था। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बताया कि स्थानांतरण प्रक्रिया को रोकने के लिए निर्देश दिए गए हैं। पंचायत चुनाव के बाद शासन निर्देश मिलने के बाद ही आगे की प्रक्रिया संचालित की जाएंगी।