संगम पर शिष्यों व स्वयंसेवकों को दिलाई हर तरह के नशे से दूर रहने की शपथ
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: ओम नम: शिवाय के गुरुदेव की पेशवाई और सामाजिक विसंगतियों को दूर करने के लिए गुरुवार को जागरूकता यात्रा का आयोजन हुआ। माघ मेला के फोर्ड रोड पर लगे शिविर से शुरू हुई यात्रा बड़े हनुमान जी मंदिर होते हुए संगम पहुंची। जहां पूज्य गुरुदेव ने संगम पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों और श्रद्धालुओं को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि तीर्थराज प्रयाग में माघ मास में अन्नदान से अक्षय पुण्य मिलता है ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अन्नदान प्रयागराज में एक बार अवश्य करना चाहिए।
जीवन बचाने के लिए करें पौधरोपण
गुरुदेव ने कहा कि मानव जीवन कर्म करने के लिए मिला है। ऐसे मे किसी भी प्रकार के नशे में फंसकर अपना जीवन व्यर्थ करने से सभी को बचना चाहिए। साथ ही दूसरों को भी हर प्रकार के व्यसन से दूर होने के लिए जागरूक करना चाहिए। उन्होंने बताया कि पर्यावरण और मानव जीवन बचाने के लिये अधिक से अधिक पौधरोपण किए जाने को एक आन्दोलन होना चाहिए। जिसमें हर कोई अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में आईजी जोन के पी सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता मनु प्रताप सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ।