गराज ब्यूरो । मठ बाघंबरी गद्दी के पीठाधीश्वर बलवीर गिरि जी महाराज और दक्षिण भारत और मठ के ब्राह्मणों ने मां सरस्वती, मां बागेश्वरी, गुरु निरंजन देव कार्तिकेय स्वामी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान की। अनुष्ठान में 11 ब्राह्मण दक्षिण भारत के और मठ के 21 ब्राह्मणों ने शामिल हुए। वहीं, वसंत पंचमी र्पव पर बाघंबरी मठ गद्दी की ओर से संचालित श्री विचारा नंद संस्कृत महाविद्यालय में अध्ययनरत 51 ब्राह्मण बटुकों का उपनयन संस्कार किया गया। संस्कार से पहले वसंत पंचमी की सुबह दशविद्य स्नान, सप्तऋषि पूजन किया गया। इसके अलावा संध्या वंदन के बाद गायत्री महायज्ञ एवं पूज्य गुरुदेव बाघंबरी मठ गद्दी के महंत बलवीर गिरी जी महाराज ने गुरुमंत्र और वेदमंत्र दीक्षा प्रदान की। साथ ही सभी को आशीर्वाद दिया। इस अनुष्ठान के दौरान सभी अखाड़ों के संत एवं महात्मा शामिल रहे।