प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- पंचायत उप चुनाव का बिगुल बज चुका है। लगभग तैयारियां भी हो चुकी है। उप चुनाव के लिए कुल 15 मतदान केंद्र और 46 बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाने के निर्देश डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल की ओर से दिए गए हैं। इनके जरिए निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने सहित निगरानी की जाएगी। इसके लिए दो जोनल मजिस्ट्रेट और आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे।
मतदान के लिए मिलेंगे दस घंटे
पंचायत उप चुनाव में मतदान के लिए दस घंटे मिलेंगे। यह सुबह सात बजे से शुरू होगा शाम पांच बजे तक होगा। वहीं छह अगस्त को होने वाले पंचायत उपचुनाव के लिए अब लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पांच अगस्त को विकास खंड मुख्यालयों से पोङ्क्षलग पार्टियां रवाना होंगी। आठ अगस्त को ब्लाक मुख्यालय पर मतगणना होगी। प्रधान के नौ, पंचायत सदस्यों के 62 तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के आठ पदों पर उपचुनाव की अधिसूचना 18 जुलाई को जारी हुई थी। नामांकन, जांच और नाम वापसी के बाद एक प्रधान तथा पांच बीडीसी सदस्य निर्विरोध हो गए। अब प्रधान के आठ पदों तथा क्षेत्र पंचायत के तीन पदों के लिए मतदान होगा।
जल्द ही कराई जाएगी ट्रेनिंग
इसी तरह ग्राम पंचायत सदस्य के भी कई पदों पर चुनाव होगा। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की सूची भी तैयार हो गई है। मतदान और मतगणमा में पर्याप्त संख्या में पुलिस तैनात कराया जाएगा। जानकारी के मुताबिक मतदान कार्मिकों तथा मतगणना कार्मिकों की जल्द ही ट्रेङ्क्षनग कराई जाएगी। मतदान की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। ग्राम प्रधान के लिए उरुवा में तीन, बहादुरपुर के अहमदपुर पावन गांव में पांच, मऊआइमा के मलाक बेला में चार, सराय बादशाह कुली में छह, मलखानपुर में दो, होलागढ़ के उमरियासारी में चार व हंडिया के धैरहरा में छह प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।
पंचायत उप चुनाव की तैायरियां चल रही हैं। मतदान कार्मिकों को जल्द ही प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीएम की ओर से स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। कुल 15 मतदान केंद्र और 46 बूथ बनाए गए हैं।
एसपी बरनवाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत चुनाव प्रयागराज