- टीजीटी परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां पूरी
- सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही हर सेंटर पर तैनात होंगे प्रशासनिक आफिसर
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से शनिवार और रविवार को टीजीटी यानी प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा 2021 का आयोजन होना है। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। परीक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की गई है। जिससे नकल माफियाओं पर लगाम लगायी जा सके। सूबे के एडेड इंटर कालेजों में टीचर्स के पदों पर भर्ती के लिए 2016 के बाद ये विज्ञापन जारी हुआ है। परीक्षा को देखते हुए हर सेंटर पर एक -एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। जिससे किसी भी प्रकार से परीक्षा में कोई दिक्कत नहीं हो सके। परीक्षा के लिए जिले में कुल 84 सेंटर बनाए गए है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से साढ़े 4 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की भी लंबी चौड़ी फौज लगाई गई है।
अपर नगर मजिस्ट्रेट व डीआईओएस पर जिम्मेदारी
टीजीटी 2021 को कराने की जिम्मेदारी अपर नगर मजिस्ट्रेट व डीआईओएस को दी गई है। परीक्षा को लेकर डीएम की ओर से जरूरी गाइड लाइन जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार परीक्षा के लिए क्वैश्चन पेपर का बंडल अपर नगर मजिस्ट्रेट और डीआईओएस संयुक्त रूप से कोषागार के डबल लॉकर से लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट को सौंपेंगे। सील क्वैश्चन पेपर का बंडल सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरु होने के एक घंटे पहले केन्द्रव्यवस्थापकों को सौपेंगे। सेंटर्स पर नामित स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षकों के साथ ही केन्द्र व्यवस्थापक व दो कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति में परीक्षा शुरु होने के आधा घंटा पहले सील बंडल खोले जाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया की अनिवार्य रूप से वीडियो रिकार्डिग करायी जाएगी।
परीक्षा के बाद कोषागार में जमा होगी ओएमआर
टीजीटी 2021 को लेकर जारी निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि परीक्षा के बाद ओएमआर और उसकी कार्बन कापी को सील्ड कराकर सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा कोषागार के डबल लॉकर में रखा जाएगा। जिसके बाद पुलिस स्कॉट के साथ मजिस्ट्रेट द्वारा सचिव माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड कार्यालय में जमा कराया जाएगा। ओएमआर तीन प्रतियों में होगा। जिसमें प्रथम प्रति अटेंडेंस शीट के साथ मूल्यांकन केन्द्रों के लिए विषयवार एकत्रित कर मूल कापी एवं एक कार्बन प्रति रोल नंबरवार व्यवस्थित करके अलग-अलग लिफाफों में रखा जाएगा। ओएमआर की मूल प्रति व कार्बन को भी अलग-अलग लिफाफा में रखा जाएगा। तीसरी प्रति अभ्यर्थी अपने साथ ले जा सकेंगे।