चार जिलों में 471 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध मंडल के चारों जिलों (प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़) में 15 जुलाई से आफलाइन मोड में परीक्षाओं का आगाज हो जाएगा। 29 जुलाई तक होने वाली इस परीक्षा के लिए चारों जिलों में 471 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुलपति प्रोफेसर अखिलेश सिंह ने बताया कि संक्रमण के चलते शासन के निर्देश पर स्नातक प्रथम वर्ष के करीब 1.26 लाख और परास्नातक के 35 हजार छात्रों को प्रोन्नत कर दिया गया है। स्नातक द्वितीय वर्ष के 1.20 लाख और तृतीय वर्ष के 1.11 लाख के अलावा परास्नातक के तकरीबन 35 हजार छात्रों को परीक्षा देनी होगी। वार्षिक परीक्षा के लिए कुल 341 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें प्रयागराज में सर्वाधिक 170, प्रतापगढ़ में 88, फतेहपुर में 48 और कौशांबी में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जबकि, सेमेस्टर परीक्षा के लिए प्रयागराज में सर्वाधिक 80, प्रतापगढ़ में 45, फतेहपुर में 20 और कौशांबी में केवल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है।

मंडल के 148 केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021-23 प्रयागराज मंडल के चारों जिलों (प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़) के 148 केंद्रों पर कराई जाएगी। परीक्षा में 52 हजार 170 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय को इसका नोडल बनाया गया है।

प्रवेश परीक्षा के को-आर्डिनेटर प्रोफेसर विवेक कुमार सिंह ने बताया कि 30 जुलाई को प्रस्तावित परीक्षा के लिए प्रयागराज में सर्वाधिक 104 केंद्र बनाए गए हैं। यहां 39610 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके अलावा कौशांबी में छह केंद्रों पर 2660, फतेहपुर में 13 केंद्रों पर 400 और प्रतापगढ़ में 25 केंद्रों पर 9500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। एक कमरे में अधिकतम 20 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पूर्व पहुंचना होगा। प्रोफेसर विवेक ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से एक केंद्र पर दो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन की तरफ से भी प्रत्येक केंद्र पर एक मजिस्ट्रेट को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा सभी केंद्रों को निर्देश दे दिया गया है कि कोविड-19 गाइडलाइन के अनुपालन में परीक्षा कराई जाए।