- 63000 अभ्यर्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

- 58000 अभ्यर्थी हुए परीक्षा में शामिल

- कोविड प्रोटोकाल के साथ 114 सेंटर्स पर सिटी में आयोजित हुई सीटेट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सीबीएसई की ओर से संडे को सीटेट यानी सेंट्रल टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट का आयोजन हुआ। इस दौरान पहली पाली में प्राइमरी स्तर के टेट का आयोजन किया गया। परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने पेपर के स्टैंडर्ड को बेहतर बताया। परीक्षा के दौरान पेपर में हिंदी, मैथ्स, साइकोलॉजी, हिस्ट्री, इंग्लिश, संस्कृत, ईवीएस के प्रश्न पूछे गए। अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर के सभी प्रश्न अच्छे रहे। पेपर उम्मीद के हिसाब से काफी अच्छा रहा। जिससे अभ्यर्थियों को काफी राहत रही। पेपर के दौरान इंग्शिल में पैसेज, मैथ्स में अभाज्य संख्याओं, क्षेत्रफल आदि पूछा गया। वहीं दूसरी पाली में जूनियर लेवल के सीटेट में भी प्रश्न स्टैंडर्ड रहे।

90 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए शामिल

प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल गवर्नमेंट स्कूलों में टीचर्स के जॉब के लिए जरूरी सेंट्रल टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट यानी सीटीईटी का आयोजन संडे को हुआ। दो पालियों में आयोजित परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की उपस्थिति 90 प्रतिशत रही। पहली पाली की परीक्षा के लिए प्राइमरी लेवल में कुल 63000 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जबकि परीक्षा शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 58000 रही। वहीं दूसरी पाली में जूनियर लेवल के सीटेट में रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 57000 रही। जबकि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 54000 के करीब रही। सीबीएसई की रीजनल सेकेट्री श्वेता अरोड़ा ने बताया कि परीक्षा सभी सेंटर्स पर शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई। इस दौरान कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराया गया। जिससे परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।

मास्क और सेनेटाइजर के साथ पहुंचे अभ्यर्थी

कोरोना महामारी को देखते हुए सीबीएसई की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार सेंटर्स पर मास्क और सैनेटाइजर के साथ ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। सेंटर्स पर भी थर्मल स्कैनर से स्कैनिंग करके अभ्यर्थियों को प्रवेश देने की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही सेंटर्स पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे। जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके।

- पेपर स्टैंडर्ड के हिसाब से काफी अच्छा था। पेपर को लेकर टेंशन थी, लेकिन क्वैश्चन काफी आसान रहे। जिससे कोई दिक्कत नहीं हुई।

रूचि चतुर्वेदी

- सीटेट के प्राइमरी और जूनियर दोनों लेवल के पेपर अच्छे रहे। प्राइमरी लेवल में कुछ क्वैश्चन से दिक्कत हुई। लेकिन जूनियर का पेपर काफी आसान रहा।

बबिता

- सीटेट की तैयारी काफी समय से कर रहे थे। ऐसे में पेपर का स्टैण्डर्ड पिछले सालों के मुकाबले काफी अच्छा रहा।

दुर्गेश

- पेपर ठीक रहा, किसी भी प्रश्न को लेकर कोई डाउट नहीं रहा। जूनियर का पेपर प्राइमरी के मुकाबले काफी आसान रहा। कुल मिलकर पेपर दोनों ही ठीक रहे।

गोपालदास चौरसिया