30 सितंबर को जारी होंगे दो भर्तियों के रिजल्ट
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए उम्मीद भरी खबर है। एसएससी ने कोरोना संक्रमण काल में रुके परीक्षा परिणामों को जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है। परिणाम जारी करने का सिलसिला 15 जुलाई को आरंभ हो जाएगा। 30 सितंबर को दो परीक्षाओं का परिणाम जारी किया जाएगा। एसएससी ने परिणाम जारी करने की अनुमानित तारीख घोषित कर दी है। इसके तहत जूनियर ¨हदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर ¨हदी ट्रांसलेटर परीक्षा-2020 पेपर-2 का परिणाम 15 जुलाई को जारी होगा।
वहीं, कम्बाइंड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल परीक्षा-2018 का अंतिम परिणाम 30 सितंबर को जारी किया जाएगा। इसी दिन यानी 30 सितंबर को ही कम्बाइंड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल परीक्षा-2019 टियर-2 का परिणाम जारी होगा। इसके बाद जूनियर इंजीनियर परीक्षा-2019 पेपर-2 का परिणाम 30 नवंबर को जारी किया जाएगा। कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति होने पर अप्रैल से जून तक एसएससी की समस्त गतिविधियां रुक गई थीं। परीक्षा कराने व शैक्षिक दस्तावेजों का काम रोक दिया गया था। इससे अभ्यर्थियों में मायूसी की स्थिति थी। कोरोना काल में एसएससी ने जो परीक्षाएं पूरी हो चुकी थीं, उसका परिणाम तैयार कराया। चार प्रमुख भर्ती परीक्षाओं का परिणाम तैयार किया जा चुका है, अब उसे जारी किया जाना है।