1,29,061 अभ्यर्थी यूपी व बिहार में होंगे शामिल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: एसएससी जेई 2020 पेपर 1 का सोमवार से आगाज हो रहा है। एसएससी की ओर से परीक्षा 22, 23 और 24 मार्च को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से चार बजे तक आयोजित की जाएगी। देशभर में 6,57,638 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं एसएससी मध्य क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले यूपी और बिहार में परीक्षा में शामिल होने के लिए 1,29,061 अभ्यर्थियों को शामिल होना है।

कंप्यूटर बेस्ड होगी परीक्षा

एसएससी जेई-2020 पेपर-1 की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी। अभ्यर्थी एसएससी की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हे। अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर 30 मिनट पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही सेंटर पर अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ डेट आफ बर्थ की मूल फोटो आईडी और एक मूल आईडी भी रखना अनिवार्य किया गया है। तीन दिनों तक चलने वाली जेई-2020 परीक्षा अलग-अलग लेवल पर होगी। इसके अन्तर्गत 22 मार्च को मैकेनिकल ब्रांच के 40725 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं 23 मार्च को सिविल ब्रांच के अन्तर्गत 55523 अभ्यर्थी और इंलेक्ट्रिकल ब्रांच के 32813 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। मध्य क्षेत्र के अन्तर्गत कुल 89 एग्जाम सेंटर बनाए गए है। इसमें आगरा में 8, अलीगढ़, भागलपुर, दरभंगा, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर व पूर्णिमा में 1-1, बरेली में 2, गोरखपुर में 8, झांसी में 3, कानपुर में 9, लखनऊ में 18, मेरठ व मुजफ्फरपुर में 2-2, पटना व वाराणसी में 11-11 व प्रयागराज में कुल 9 एग्जाम सेंटर बनाए गए है।