प्रयागराज (ब्‍यूरो)। आभा ऐप के माध्यम से ओपीडी रजिस्ट्रेशन कराने में एसआरएन अस्पताल की बादशाहत लगातार कायम है। एक बार फिर हॉस्पिटल रैंकिंग में नंबर वन पर आया है। इसके लिए अस्पताल के स्टाफ को आज लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जाएगा। बता दें कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत स्कैन एंड स्कैन मॉड्यूल यानि आभा एप के माध्यम ओपीडी रजिस्ट्रेशन आईडी बनाने के मामले में प्रयागराज के एमएलएन मेडिकल कॉलेज से संबद्ध स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय (एसआरएन) प्रदेश में अव्वल है।

तीन लाख से अधिक की बनाई आईडी
6 दिसंबर 2023 तक एसआरएन में आभा एप के जरिए 3 लाख 33 हजार 846 लोगों की आईडी बनाई गई है। यह प्रदेश में सबसे ज्यादा है। प्रयागराज के बाद दूसरे स्थान पर कानपुर का गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज है। जहां 2 लाख 65 हजार 835 आईडी व तीसरे स्थान पर लखनऊ का लोक बंधु राज नारायण कंबाइंड हॉस्पिटल है, जहां 2 लाख 11 हजार 523 आईडी 6 दिसंबर तक बनाई गई है।

मिलेगा प्रशस्ति पत्र
गुरुवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की तरफ से लखनऊ में द डाइग्नोस्टिक इंडस्ट्री वर्कशॉप विषय पर एक कार्यशाला होगी। जिसमें आयुष्मान भारत डिजीटल मिशन के संयुक्त निदेशक डॉ। मोहित सिंह इन सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। इस उपलब्धि को लेकर एमएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिंह अपने स्टाफ को बधाई दी है। बता दें कि भारत सरकार की ओर से हाल ही में इस प्रोजेक्ट को लांच किया गया है। जिसके तहत मरीजों के स्मार्ट फोन के जरिए उनका पंजीकरण ऑनलाइन कराया जा रहा है। ऐसा करने से मरीजों को बार बार अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अधिक समय नही बिताना पड़ता है। स्कैनर के माध्यम से उनका पंजीकरण तत्काल हो जाता है।