प्रयागराज ब्यूरो । एसआरएन अस्पताल में लगी सीटी स्कैन मशीन एक बार फिर से बंद हो गई है। कारण शार्ट सर्किट का डर है। दरअसल महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अस्पताल में कई प्रकार के निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसको देखते हुए मशीन पर शार्ट सर्किट का डर सता रहा है। फिलहाल दो से तीन दिन बाद ही मशीन चालू की जाएगी। इसकी वजह से मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक मशीन बंद होने से पीएमएसएसवाई बिल्डिंग में लगी सीटी स्कैन मशीन पर लोड दोगुना हो गया है।
छत से टपकने लगा था पानी
बता दें कि इन दिनों एसआरएन अस्पताल में महाकुंभ परियोजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है। इसके अंतर्गत इमरजेंसी सर्जिकल की बिल्डिंग में स्थित सिटी स्कैन मशीन के पास छत से पानी टपकने समस्या शुरू हो गई। जिसकी वजह से मशीन पर शॉट सर्किट का खतरा मडराने लगा। यही कारण रहा कि दो दिन पहले मशीन को बंद कर दिया गया। बंद हुई मशीन पर रोजाना औसत चालीस मरीज की जांच होती थी और अब यह मरीज पीएमएसएसवाई बिल्डिंग में भेजे जा रहे हैं।
पैसा बचाने के लिए देना पड़ रहा समय
प्राइवेट सेंटर में सीटी स्कैन की जांच कराने में पांच से दस हजार रुपए तक खर्च करना पड़ता है। जबकि एसआरएन में यही जांच कम पैसों में होती है। यही कारण है कि यहां आने वाले मरीजों को एक मशीन संचालित होने की वजह से जांच के लिए दो से तीन घंटे का समय देना पड़ रहा है। अस्पताल में फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, सोनभद्र, जौनपुर, बांदा व चित्रकूट से भी मरीज आते हैं। यहां के अलावा सीटी स्कैन मशीन केवल बेली अस्पताल में लगी है जहां पर मरीजों की रोजाना काफी भीड़ होती है। महाकुंभ के चलते सरकारी अस्पतालों में नई सीटी स्कैन लगाने की कवायद चल रही है। जल्द ही इसके परिणाम भी सामने आ जाएंगे।