84
जिला पंचायत सदस्य जि। पं। अध्यक्ष चुनाव में हैं वोटर
41
जिला पंचायत सदस्य होने का दावा कर रही सपा
01
नामांकन पत्र की अभी तक हो सकी है बिक्री
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा से मालती यादव ने खरीदा नामांकन पत्र
सपा के जरिए प्रत्याशी का पत्ता खोलते ही चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज
PRAYAGRAJ: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव पर नामांकन को लेकर कवायद शुरू हो गई है। सपा उम्मीदवार मालती यादव ने शनिवार को नामांकन पत्र की खरीदारी की। पार्टी के पदाधिकारियों व समर्थकों संग वह जिला पंचायत पहुंची थीं। इस तरह अब तक मात्र एक नामांकन पत्र की बिक्री हो सकी है। मालती के खुलकर मैदान में उतरते ही अध्यक्ष पद को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। सपाई खुद के उम्मीदवार की जीत का दावा ठोंक रहे हैं। वोटर यानी जिला पंचायत सदस्यों को लेकर जातीय गणित भी लगाए जा रहे हैं। हालांकि अभी भाजपा और बसपा के उम्मीदवारों का चेहरा साफ नहीं हो सका है। उम्मीदवार के नाम की घोषणा को लेकर विलंब कर रही भाजपा को देखते हुए सियासी कुरुक्षेत्र में कयासबाजी शुरू है। राजनीतिक पंडित भी इसके पीछे बड़े बदलाव की उम्मीद जता रहे हैं।
सपाई भर रहे जीत का दंभ
जिले की सबड़ी सदर जिला पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर सियासी द्वंद शुरू हो गए हैं। टिकट के लिए जूझ रहे संभावित प्रत्याशी वोटर यानी जिला पंचायत सदस्यों के बीच संपर्क बढ़ा दिए हैं। टिकट के लिए शीर्ष नेताओं की परिक्रमा कर रहे ऐसे संभावित उम्मीदवार हरी झण्डी मिलने की आश लिए भटक रहे हैं। इस बीच सपा एक कदम आगे बढ़कर अपने उम्मीदवार का पत्ता खोल दी है। समाजवादी पार्टी की घोषित उम्मीदवार मालती यादव पदाधिकारियों व समर्थकों संग जिला पंचायत कार्यालय पहुंची। उनके जरिए नामांकन पत्र खरीदा गया। नामांकन पत्रों की बिक्री के आंकड़े अभी तक मात्र एक ही हैं। सपा उम्मीदवार मालती यादव द्वारा नामांकन पत्र खरीदने के बाद जीव का दावा किया गया। उन्होंने कहा कि कुल वोटर यानी जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 84 है। इनमें से 60 वोटर उनके साथ खड़े हैं। खैर, सपा प्रत्याशी मालती के इन दावों में कितना दम है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। हंडिया के कनकपुर सैदाबाद की रहने वाली विधि स्नातक मालती देवी हंडिया तृतीय वार्ड 12 से जिला पंचायत सदस्य हैं।
नए चेहरे की तलाश में भाजपा!
सियासी थिंक टैंक कहते हैं कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अभी भाजपा और बसपा उम्मीदवार के चेहरे साफ नहीं हैं।
उम्मीदवारों के नाम को फाइनल करने में भाजपा द्वारा किए जा रहे विलंब की वजह राजनीतिज्ञ परिवर्तनकारी मान रहे हैं।
कहते हैं सांसद केसरी देवी पटेल व उनका कुनबा जिला पंचायत सदस्य के चुनाव से ही बैंक फुट पर रहा है।
चूंकि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह मौजूदा समय में भाजपा में हैं और जिला पंचायत सदस्य थी।
यह देखते हुए माना जा रहा था कि रेखा सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष पद की भाजपा उम्मीद हो सकती हैं।
मगर, अब तक किसी के नाम की घोषणा न होने से कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा किसी नए चेहरे की तलाश में है।
अब भाजपा का यह नया चेहरा कौन होगा? फिलहाल अभी कह पाना संभव नहीं है।
क्योंकि सियासी ऊंट कब किस करवट बैठ जाय कुछ कहा नहीं जा सकता। बहरहाल बसपा अभी खामोश बैठी है
अभी केवल नामांकन पत्र की बिक्री का काम चल रहा है। हंडिया तृतीय वार्ड 12 की जिला पंचायत सदस्य द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के लिएनामांकन पत्र की खरीद की गई है।
गंगाराम गुप्ता, एडीएम नजूल/एआरओ