- गलत लोकेशन बताने पर गश्त दल के प्रभारी पर हो सकती है कार्रवाई

- क्राइम कंट्रोल को लेकर अफसरों ने तैयार किया प्लान, गली मोहल्ले में भी गश्त करने का निर्देश

PRAYAGRAJ: सिटी से लेकर आउटर तक डिस्ट्रिक्ट के सभी थानेदार व नाइट अफसर और बीट प्रभारियों को रात्रि गश्त के दौरान कभी भी अफसर लोकेशन का स्पॉट फोटो मांग सकते हैं। इससे रात्रि में गश्त के दौरान कौन अधिकारी कहा मौजूद है यह क्लियर होगा। साथ ही लापरवाही बरतने वाले दल को महंगा पड़ सकता है। गश्त के समय एसएसपी किसी भी थाना व बीट से उनकी लोकेशन पूछ सकते हैं। इस पर उस जिम्मेदार पुलिसकर्मी को अपनी सही लोकेशन एसएसपी के सरकारी नंबर पर देना होगा। गलत लोकेशन बताने वाले लोग तुरंत पकड़ में आ जाएंगे।

फोटो पर टाइमिंग भी महत्वपूर्ण

रात्रि गश्त के दौरान उस स्थल का फोटो संबंधित थानेदार व बीट प्रभारियों को तत्काल एसएसपी को व्हाट्सअप पर भेजना होगा। फोटो मिलने की टाइमिंग बहुत महत्वपूर्ण रहेगी।

इसमें लेटलतीफी या खासतौर पर कोई भी टीम के इंचार्ज गलत लोकेशन देते हैं तो उन पर गाज गिरना तय है। दरअसल यह सारी कवायद इसलिए हो रही है कि रात को गश्त के दौरान टीमें किसी तरह की ढिलाई ना करें। इसके साथ ही गली मोहल्ले में खासतौर पर बराबर गश्त हो। ताकि छोटे-मोटे क्राइम भी पूरे तरह से कंट्रोल हो सके। यह आदेश कमांड से सभी थाना प्रभारी व बीट प्रभारियों को दी गई है।

हर टीम का अपडेट रहेगा

जिले की पुलिस को शाम होते ही खासतौर पर मूवमेंट करते रहने का निर्देश दिया गया। सिटी में पुलिस की टीमें अलग-अलग प्वाइंट्स पर चेकिंग करते रहेंगे। इसके साथ शाम को भीड़-भाड़ लगने वाली जगह पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ के साथ वाहनों की चेकिंग का निर्देशन है। उसके बाद रात को गश्त पर रहेंगे। डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जैसे ही ये दल गश्त पर निकलेंगे इनकी पूरी अपडेट सभी जगह से कभी भी मांगा जा सकते है। यहीं नहीं निकलने से पहले फ‌र्स्ट लोकेशन का स्पॉट फोटो उनके पास रहना चाहिये। कभी भी उस फोटो को मांगा जा सकता है। ताकि हर टीम का अपडेट रहेगा आखिर कौन कहां मौजूद है।

किसी भी पुलिसकर्मी से लोकेशन का स्पॉट फोटो मांगा जा सकता है। चौराहे पर चेकिंग के साथ गली मोहल्ले पर संदिग्ध व सुनसान जगहों पर खासतौर पर गश्त करने का आदेश दिया गया है। डयूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर बख्शा नहीं जाएगा।

सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, डीआईजी/एसएसपी प्रयागराज