प्रयागराज (ब्यूरो)। केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद में लम्बे अरसे बाद कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की पहल पर स्पोट्र्स मीट का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। शुरुआत साइकिलिंग प्रतियोगिता से हुई। इसमें छात्रों के साथ शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। साइक्लिंग प्रतियोगिता का अयोजन कला संकाय में किया गया। इवेंट एडमिनिस्ट्रेटर प्रोफेसर अर्चना चहल ने हरी झंडी दिखा कर साइकिल रेस शुरू करायी। संचालन साइक्लिंग इवेंट प्रभारी मोहम्मद साबिर ने किया।
10 और पांच किमी कैटेगिरी
साइकिलिंग इवेंट में छात्रों ने 10 किमी और शिक्षकों ने पांच किलोमीटर की दूरी तय की। बालक वर्ग में स्वराज यादव कला संकाय को प्रथम, विजयसेन सिंह विधि संकाय को द्वितीय और आकर्षण यदुवंशी विज्ञान संकाय को तृतीय स्थान मिला। बालिका वर्ग में सोनिया कला संकाय पहले, स्मृति सिंह विज्ञान संकाय दूसरे और अनन्या पांडे वाणिज्य संकाय तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुष शिक्षक वर्ग में प्रो। जेएन त्रिपाठी विज्ञान संकाय पहले, डॉ। विवेक द्विवेदी दूसरे और प्रो.धनंजय यादव कला संकाय तीसरे स्थान पर रहे। महिला शिक्षक वर्ग में डॉ। सरोज यादव कला संकाय प्रथम, डॉ। शीलू -कला संकाय दूसरे और डॉ। अर्चना सिंह वाणिज्य संकाय तीसरे स्थान पर रहीं। साइक्लिंग इवेंट प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया और बास्केटबाल कोच अश्वनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। चीफ प्रॉक्टर प्रो। राकेश सिंह, बॉक्सिंग कोच उमेश गुप्ता, वॉलीबॉल कोच आशीष कुमार, कुश्ती कोच डॉ एसएन सिंह, बैडमिंटन कोच प्रदीप तिवारी, मोहम्मद नौशाद, आबिद अली, केपी सिंह सहित सभी खेल विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।