प्रयागराज ब्यूरो । खेल गांव पब्लिक स्कूल में आयोजित ४०-वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता उद्घाटन हुआ। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेताओं अतिथियों ने हौसला बढ़ाया। मुख्य अतिथि महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए खेल जरूरी है। स्कूल के चेयर मैन रूॉ। यूके मिश्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। वाइस चेयरमैन अनिल मिश्र, निदेशक डॉ। आररसी श्रीवास्तव, देवेश जिम्मनास्टिक कंपटीशन डायरेक्टर, आदि मौजूद रहे।

मेधावियों ने हासिल की पोजीशन
सीनियर बालक वर्ग की आर्टिस्टिक जिमनास्टिक प्रतियोगिता के पहले दिन फ्लोर इक्सरसाइज में खेलगांव पब्लिक स्कूल केगोपाल कक्कड़ प्रथम, प्रणव मिश्रा द्वितीय व गोरखपुर स्पोट्र्स कॉलेज के केशव गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे। जबकि पॉमेल हार्स में खेलगांव पब्लिक स्कूल के प्रणव मिश्रा प्रथम, यूपी पुलिस प्रयागराज के अक्षत सविता द्वितीय व यूपी पुलिस के संक्षेप यादव तीसरे स्थान पर रहे। रिंग्स में भी खेलगांव पब्लिक स्कूल के प्रणव मिश्र पहले, व नुएन दूसरे एवं यूपी पुलिस प्रयागराज के सूर्य प्रकाश तीसरी पोजीशन पर रहे।
वॉल्टिंग टेबल प्रतियोगिता में भी खेलगांव पब्लिक स्कूल के गोपाल कक्कड़ पहले, प्रयागराज पुलिस सूर्य प्रकाश दूसरे एवं अफसर खान तीसरे स्थान पर रहे। पैरलल बार्स में प्रयागराज पुलिस विभाग के आश आर्या प्रथम, संदीप कुमार द्वितीय और सीआरपी पुलिस के मनप्रीत सिंह तीसरे स्थान पर रहे। हॉििरजांटल बार में यूपी पुलिस प्रयागराज के सनी सिंह प्रथम, सीआरपी के मनप्रीत सिंह दूसरे एवं प्रयागराज पुलिस के सूर्य प्रकाश तृतीय रहे। इसी तरह अन्य खेलों में भी खिलाडिय़ों ने पोजीशन हासिल की।