सिविल लाइंस, सरायइनायत व शंकरगढ़ एरिया में हुए हादसों में मौसेरे भाई सहित चार लोगों की मौत

PRAYAGRAJ: अलग-अलग स्थानों पर हुए एक्सीडेंट में सोमवार को चार लोगों की मौत हो गई। सिविल लाइंस में बिरियानी खाने जा रहे आदित्य सिंह ठाकुर (28) के ऊपर नगर निगम की सेनेटाइजर गाड़ी चढ़ गई। जबकि सरायइनायत में छोटू के साथ जा रहे मौसेरे भाई पवन कुमार की बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दिया था। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शंकरगढ़ इलाके में हुए एक्सीडेंट में भी एक युवक ने दम तोड़ दिया। सम्बंधित थानों की पुलिस द्वारा चारों की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

कैंट में किराए पर रहता था छात्र

बलिया के उत्तर टोला निवासी आदित्य सिंह ठाकुर यहां कैंट एरिया स्थित अशोक नगर में किराए पर रहता था। यहां बीसीए की पढ़ाई के साथ वे एक कॉल सेंटर में नौकरी करता था। सोमवार दोपहर बाद वे दोस्त अमित कुमार के साथ स्कूटी से बिरियानी खाने अटाला जा रहा था। बताते हैं कि स्कूटी से दोनों सिविल लाइंस नवाबयूसुफ रोड पर पहुंचे ही थी सामने से नगर निगम की सेनेटाइजर गाड़ी आ गई। गाड़ी से चालक सेनेटाइजर का छिड़काव कर रहा था। सेनेटाइजर की कुछ बूंद आदित्य की आंख में चली गई और वह स्कूटी लेकर लड़खड़ा कर गिर पड़ा। गिरते ही उसके ऊपर गाड़ी का पिछला पहिया चढ़ गया। इससे उसकी मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा आदित्य दूसरी तरफ गिरने से बच गया। हादसे को देख लोग दौड़ पड़े और गाड़ी सहित चालक को पकड़ लिए। सिविल लाइंस पुलिस पहुंची और गाड़ी सहित चालक को हिरासत में लेकर बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी।

ट्रक ने बाइक सवारों को मारा टक्कर

इसी तरह सरायइनायत एरिया में ट्रक की टक्कर से कानपुर के थाना नरबल निवासी नरेश का बेटा छोटू (18) अपने मौसेरे भाई पवन कुमार पुत्र बनवारी लाल (20) की मौत हो गई। दोनों सरायइनायत एरिया के रामनाथपुर गांव में रहकर कई साल से फेरी लगाकर कपड़े बेचा करते थे। सोमवार सुबह दोनों एक ही बाइक से कहीं जा रहे थे। बाइक पवन ड्राइव कर रहा था। वह पेट्रोल लेने के लिए बीकापुर स्थित पेट्रोल पम्प की तरफ टर्न हुआ। इस बीच आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही ट्रक के चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। इसी तरह अज्ञात वाहन की टक्कर से शंकरगढ़ एरिया में भुलई निवासी शंकरगढ़ वार्ड 12 की भी मौत हो गई। पुलिस ने इसकी बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

गाड़ी सहित चालक को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।

रवीन्द्र प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस