प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर के शिवकुटी इलाके में फाफामऊ पुल पर बोलेरो ने बाइक सवार ताज मोहम्मद को टक्कर मार दिया। इस हादसे में तार मोहम्मद की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद गाड़ी छोड़कर चालक भाग निकला। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया है। नवाबगंज के रेरुआ चौराहे के पास दोपहर के वक्त लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार सवारी लेकर जा रही अप्पे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि अप्पे में सवार शीलू मिश्रा पत्नी काशी प्रसाद व उसकी मां देवमती पत्नी दिलीप मिश्रा निवासी मुनौवरपुर थाना नवाबगंज व श्याम नारायण मिश्र पुत्र इंद्रपाल निवासी जोखूपुर थाना महेशगंज जिला प्रतापगढ़ की मौत हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल भारत गौतम निवासी मानिकपुर प्रतापगढ, रीता देवी, व देवमती निवासी मुनौवरपुर नवाबगंज, राजपति पत्नी भारत एवं रीता देवी सहित कुल चार लोगों को इलाज एसआरएन हॉस्पिटल में चल रहा है। अप्पे में कुल सात लोग सवार थे। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। रोड से गुजर रहे लोगों द्वारा खबर दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक कार कब्जे में ले ली गई थी। उसमें सवार लोग भाग चुके थे।

थरवई व शंकरगढ़ में हुए हादसे
इसी तरह शंकरगढ़ थाना में ट्रक की टक्कर से शनिवार देर रात गौर बाइक सवार गौरव सिंह उर्फ जैकी की मौत हो गई। जैकी के पिता वन विभाग में तैनात तैनात बताए जाते हैं। हादसों का सिलसिला यहीं से नहीं थमा। थरवई इलाके के पंडिला गांव के पास दूध व्यापारी धनराज यादव पुत्र भुल्लन यादव को की साइकिल में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। यह देखकर कार सहित चालक भागने में कामयाब रहा। बताते हैं कि धनराज दिन भर दूध की सप्लाई करके रात में वापस घर लौट रहा था। सूचना पर पहुंची सम्बंधित थाना की पुलिस ने दोनों की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

नवाबगंज एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हुई है। घायलों को इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इलाज बाद सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
अभिषेक अग्रवाल, एसपी गंगापार