- जिले के अस्पतालों में लगाए गए मेले में 347 ने बनवाया गोल्डन कार्ड
लाख कोशिशों के बावजूद आयुष्मान योजना जिले में रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। रविवार को जिले के तमाम हॉस्पिटल्स में लगाए गए आरोग्य मेले में महज 347 गोल्डन कार्ड ही बनाए जा सके। अगर इस धीमी रफ्तार से गोल्डन कार्ड बनते रहे तो लक्ष्य पूरा करने में लंबा समय लग जाएगा और लाखों लोग योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे।
दिनभर चली जांच, मिली दवा
रविवार को जिले के 23 शहरी पीएचसी और 61 ग्रामीण चिकित्सा केंद्रों पर आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 194 डॉक्टर्स और 668 पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा 5460 मरीजों की जांच की गई। उनकी निशुल्क जांच कर दवाएं भी वितरित की गई। इस दौरान मरीजों का आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड भी बनाया गया जिसकी गति काफी धीमी रही।
किया गया कोरोना टेस्ट
आरोग्य मेले में 698 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें कोई भी व्यक्ति पाजिटिव नहीं मिला। लोगों को सामाजिक दूरी और मास्क पहनने जैसी नियमों के बारे में बताया गया। इस बीच सीएमओ डॉ। प्रभाकर राय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारागंज प्रथम और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारागंज द्वितीय पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर भी मेले का भ्रमण कर जायजा लिया गया।