- एमएलएन मेडिकल कॉलेज में होगा ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन
- केवल महिलाओं को लगाया जाएगा कोरोना टीका
प्रयागराज- कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। आज से उनके लिए सरकार स्पेशल टीकाकरण सत्र शुरू करने जा रही है। इसके तहत उन्हें ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन के साथ कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। एमएलएन मेडिकल कॉलेज में इसकी व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक महिलाएं मिक्स जेंडर के बीच वैक्सीन लगवाने में पीछे हट रही थीं लेकिन अब उनको अलग से सेपरेटली टीका लगाया जाएगा। जिससे उनकी संख्या में इजाफा होगा।
दोनो एजग्रुप को लगेंगे टीके
सोमवार से मेडिकल कॉलेज में 18 से 44 और 45 साल से अधिक उम्र की महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। इस स्पेशल सेशन में केवल महिलाओं को ही लाभान्वित किया जाना है। 45 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है।
जबकि 18 से 44 साल की उम्र की महिलाओं को कोविन पोर्टल पर जाकर अपना स्वयं रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद स्लॉट बुक हो जाने पर उनको कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।
शुरू होना है व्यापारियों का टीकाकरण
इसी तरह व्यापारियों का भी स्पेशल टीकाकरण सत्र शुरू होना है। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। शहर में तमाम व्यापारिक संगठनों से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी संपर्क बनाए हुए हैं। उनसे लिस्ट मांगी गई है। इन व्यापारियों द्वारा चयनित प्लेस पर कैंप लगाकर व्यापारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि अभी यह अभियान कब से शुरू होगा यह तय नहीं हो सका है।
चालू रहेंगे दो अभियान
कोरोना वैक्सीनेशन में बाकी बचे दो अभियान लगातार जारी रहेंगे। अभिभावक स्पेशल सत्र के साथ वर्क प्लेस टीकाकरण अभी जारी रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि जिन अभिभावकों के बच्चों की उम्र बारह साल से कम है उनको डीपी गर्ल्स इंटर कॉलेज और जीजीआईसी एमजी मार्ग पर टीकाकरण किया जा रहा है। इसमें अभिभावकों को बच्चे का आधार या स्कूल कार्ड दिखाना होगा। इसी तरह तमाम वर्क प्लेस भी टीकाकरण किया जा रहा है।
फैक्ट फाइल
अब तक जिले में हुआ कुल वैक्सीनेशन- 621948
अब तक लगी पहली डोज- 502760
अब तक लगी दूसरी डोज- 119587
आज से महिलाओं के लिए स्पेशल सत्र शुरू होने जा रहा है। इसमें 45 साल से अधिक उम्र की महिलाओं का ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन होगा। महिलाओं से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर अपना वैक्सीनेशन जरूर कराएं।
डॉ। तीरथ लाल, एसीएमओ व डीआईओ स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज