- नालों की सफाई, डीटीडीसी और जलकर के नए स्लैब रेट के मसले पर हो सकती है चर्चा

नगर निगम एवं जलकल विभाग के पुनरीक्षित बजट वर्ष 2020-21 और मूल बजट 2021-22 पर चर्चा के लिए बुधवार को सदन की विशेष बैठक दिन में 11 बजे प्रस्तावित है। ऐसे में जलकर सहित कई समस्याओं को लेकर बहस होने की संभावना है, हालांकि जलकर के बने नये स्लैब पर चार सदस्यों की सहमति के बाद कुछ पार्षद इसका भी विरोध कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि नगर निगम एवं जलकल विभाग के पुनरीक्षित आय-व्ययक बजट को लेकर विचार विमर्श के लिये सदन की विशेष बैठक 25 मार्च को नगर निगम के सभा भवन में प्रस्तावित थी, पर पंचायत चुनाव व कोरोना महामारी की वजह से स्थगित कर दी गई थी।

इन मुद़्दों पर होगी चर्चा

- बुधवार की बैठक में नालों की सफाई, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन (डीटीडीसी) और जलकर के नए स्लैब रेट पर विरोध एवं हंगामा होना तय है।

- डीटीडीसी की जिम्मेदारी एक लाख रुपये स्वामित्व वाली एजेंसी को देने और यूजर चार्ज लेने को लेकर कई पार्षद पहले से ही विरोध कर रहे हैं। पार्षद चाहते हैं कि निगम यह काम अपने कर्मचारियों के माध्यम से करवाए। इसको लेकर भी हंगामे के आसार है

- जलकर के नए स्लैब रेट के मसले पर भी कुछ पार्षद मुखर हैं। इसके लिए सदन द्वारा गठित कमेटी के एक सदस्य और पार्षद अशोक सिंह ने शनिवार की बैठक में तय हुए स्लैब रेट को बदलकर दूसरे स्लैब रेट को लागू करने का आरोप जलकल विभाग के प्रबंधन पर लगाया है।

- पुराने शहर के अकबरपुर, निहालपुर, भावापुर, चकिया समेत कई मोहल्लों में नालों की सफाई न होने से बारिश में जलभराव की आशंका बनी है। ऐसे में इन मुद्दों पर हंगामा तय है।

लाइव टेलीकास्ट किया जाय सदन की बैठक

भाजपा पार्षद किरण जायसवाल ने बुधवार को होने वाली मिनी सदन की विशेष बैठक को फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव टेलीकास्ट करने की मांग की है, उनका कहना है कि सदन में लगे सीसीटीवी कैमरा दुरुस्त कर लिया जाय और कहा कि हर कोई फेसबुक पर जुड़ा हुआ है, इसलिए फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रसारित किया जाय, ताकि जनता अपने जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने हित और अहित पर चर्चा देख सके।