प्रयागराज ब्यूरो दशहरा पर्व पर शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। सिर्फ सुबह ही नहीं शाम के वक्त भी वार्डों में सफाई का काम होगा। सफाई कर्मियों के कार्यों की मानीटरिंग जोनल अफसर करेंगे। वह वार्डों में सफाई के कार्यों की रेंडम चेकिंग भी करेंगे।

25 टीम में 125 सफाई कर्मी शामिल

नगर निगम एरिया के सभी सौ वार्ड वार्डों में सफाई दशहरा पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा कुल 25 स्पेशल टीमें गठित की गई हैं। एक टीम में कुल पांच सफाई कर्मचारी शामिल हैं। मतलब यह कि इस विशेष सफाई अभियान में कुल 125 सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं। ज्यादातर सफाई कर्मी पुराने 80 वार्डों में भेजे जाएंगे। सुबह तो सफाई का काम होगा ही शाम के वक्त भी सफाई कराई जाएगी। जिन क्षेत्रों में रामदल निकलेगा वहां पर अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाए जाएंगे। यही अतिरिक्त सफाई कर्मियों की व्यवस्था मेला वाले एरिया में भी दी गई है। बताते चलें कि विशेष सफाई टीम में शामिल सफाई कर्मियों को मिलाकर दशहरा के दिन मंगलवार को कुल 4970 सफाई कर्मचारियों काम करेंगे।

दशहरा पर सफाई के लिए सफाई कर्मियों की दो दर्जन विशेष टीम बनाई गई है। इनके साथ ही सभी सफाई कर्मी अपने-अपने तैनाती वाले वार्ड में रोज की तरह काम करेंगे।

डॉ। अभिषेक ङ्क्षसह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी