प्रयागराज (ब्यूरो)। - सूची में शामिल हेल्थ वर्कर्स, किशोर और सीनियर सिटीजंस का टीकाकरण किया जाएगा।

- ऐसे हेल्थ वर्कर्स जिनका कोरोना टीका की दूसरी डोज लगे 9 माह का समय हो गया है। उन्हे बूस्टर डोज दी जाएगी।

- वह हेल्थ वर्कर जिनको अभी दूसरी डोज नही लगी है।

- 15 से 18 साल के किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी।

- 60 साल से अधिक एज के कोमार्बिड सीनियर सिटीजंस जिनको दूसरी डोज लगे 9 माह हो गया है और अब उनको बूस्टर डोज दी जाएगी।

65 हजार से अधिक को लगा टीका

इस बीच शनिवार को जिले में 65824 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है। इस तरह से अब तक 7406737 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। सुबह से शाम तक चले अभियान में 4994 किशोरों का टीकाकरण किया गया है। 616 हेल्थ वर्कर, 1051 फ्रंटलाइन वर्कर और 481 सीनियर सिटीजंस को बूस्टर डोज दी गई है।

तीन दिवसीय अभियान एएमए सभागार में आयोजित किया जा रहा है। मेरी सभी प्राइवेट चिकित्सा संस्थानों से अपील है कि अपने यहां के हेल्थ वर्कर्स और संबंधित आयु के लोगों का टीकाकरण करा लें। जिससे इस अभियान का उददेश्य पूरा हो सके।

डॉ। नानक सरन, सीएमओ प्रयागराज