प्रयागराज (ब्‍यूरो)। गुरुवार शाम तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। इसमें सबसे अहम यह है कि 2017 में जिन सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार जीते थे, उनको फिर से मौका दिया गया है। किसी का टिकट नहीं काटा गया है।

चयन समिति के सदस्यों की बैठक हुई
100 वार्डों में होने वाले पार्षद पद के चुनाव को लेकर बुधवार को जार्जटाउन स्थित सपा कार्यालय में चयन समिति के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें इफ्तेखार हुसैन, अनिल यादव, पप्पू लाल निषाद, विधायक विजमा यादव, संदीप पटेल, गीता शास्त्री, पूर्व मंत्री उज्ज्वल रमण ङ्क्षसह, बासुदेव यादव, पंधारी यादव, योगेश यादव, अब्दुल सलमान, लल्लन राय आदि शामिल थे। करीब चार घंटे तक चली बैठक में सभी वार्डों के लिए उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया। इसमें महिलाओं के लिए आरक्षित 32 सीटों पर भी नाम तय किए गए। हालांकि, महिला आरक्षित सीट के अलावा दूसरी किसी सीट पर महिलाओं को मौका नहीं मिला है। पूर्व जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने बताया कि गुरुवार सुबह सूची शीर्ष नेतृत्व को भेजी जाएगी। शाम को उम्मीदवारों के नाम भी सामने आ जाएंगे।

कल महापौर के नाम की होगी घोषणा
महापौर पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर सपा में टिकट की मारामारी मची है। पहले 42 लोगों ने आवेदन किया था, लेकिन दो दिन पहले एक और आवेदन आने से संख्या 43 पहुंच गई है। हालांकि, अभी तक मजबूत दावेदारों में पांच नाम सामने आए हैं। प्रदेश कार्यालय में इनको बुलाकर शीर्ष नेतृत्व द्वारा बातचीत भी की गई है। कुछ ने तो लखनऊ में ही टिकट के लिए डेरा डाल दिया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक 14 अप्रैल को महापौर का टिकट घोषित कर दिया जाएगा।