प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जैसे जैसे चुनाव करीब आ रहा है, जिले का सियासी पारा भी गर्म होता जा रहा है। बुधवार को फूलपुर उपचुनाव नामांकन के दौरान सपा प्रत्याशी के समर्थकों और पुलिस के बीच माहौल गरमा गया। सपाईयों पर निर्धारित मानक से अधिक संख्या में नामांकन कक्ष में जबरन घुसने का आरोप लगा है। हालांकि बाद में अधिकारियों के समझाने में सभी नेता बाहर आ गए और सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिददीकी ने अपना नामांकन दाखिल किया। उनके अलावा बुधवार को दो अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया है। उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया अभी आज और कल और जारी रहेगी।

वरना नही लेंगे नामांकन पत्र
सपा प्रत्याशी के बुधवार को नामांकन के दौरान कई सपा नेता नामांकन कक्ष में जाने की कोशिश कर रहे थे। इसको लेकर गेट पर उनकी पुलिस कर्मियों से नोकझोक भी हुई। नियमानुसार केवल पांच लोगों का ही अंदर जाने का नियम है। बावजूद इसके जब सपाईयों ने जबरन घुसने की कोशिश की तो पुलिस कर्मियों ने साफ मना कर दिया। नामांकन कक्ष में भी भीड़ हो जाने पर चुनाव अधिकारियों ने नामांकन पत्र लेने से मना कर दिया। इसके बाद फिर कक्ष से अधिकारियों के समझाने पर सपा नेता बाहर आए और नामांकन हो सका। सपा प्रत्याशी ने दो सेट में पर्चा दाखिल किया है।

अब तक इनका हुआ नामांकन
बता दें कि मंगलवार को दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था। पांचवें दिन बुधवार को सपा के मुजतबा सिद्दकी और निर्दलीय राजनारायण पटेल व साहिद खां ने नामांकन पत्र जमा किया। गुरुवार को बसपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार ङ्क्षसह का पर्चा दाखिल होगा। शुक्रवार को नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन है। इन दो दिनों में ही भाजपा प्रत्याशी का भी नामांकन होना है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से मलावा बुजुर्ग निवासी सर्वेश कुमार, जनहित भारत पार्टी के नाम पर बाल आश्रय दूबे तथा अपना दल के नाम से अविनाश कुमार ने नामांकन फार्म लिया है। अब तक कुल 38 लोग नामांकन के लिए फार्म ले चुके हैं।

एक नजर मेें सपा प्रत्याशी
सपा प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के पास लगभग 40 लाख की फच्च्र्यूनर और पांच लाख रुपये की आइटेन मैग्ना कार है। एक पिस्टल भी है। लगभग साढ़े सात लाख रुपये कीमत के 100 ग्राम सोने के आभूषण हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से विधि स्नानतक लगभग 68 वर्षीय मुजतबा ने नामांकन पत्र के शपथ पत्र में खुद को लगभग छह करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक घोषित किया है। उनके पास 50 हजार रुपये कैश है जबकि प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक के बैंकों में लगभग 20 लाख रुपये जमा हैं। वह पेट्रोल पंप के मालिक भी हैं। फूलपुर के लिलहट गांव निवासी मुजतबा के पास गांव में अपना घर है। खुल्दाबाद में आवास के साथ शालीमार काप्र्स में एक फ्लैट भी है।