-प्रयागराज ब्यूरो ।लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित कैडेट तथा जूनियर कराटे प्रतियोगिता में इलाहाबाद कराटे एसोसिएशन प्रयागराज के बैनर तले खेलते हुए सौम्या कुशवाहा और आर्यमन दास ने अपने-अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का मान बढ़ाया है। इलाहाबाद कराटे एसोसिएशन प्रयागराज के अध्यक्ष राजेश कुशवाहा के अनुसार 10 सितंबर 2023 को लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में सौम्या कुशवाहा और आर्यमन दास, कैडेट काता इवेंट में गोल्ड मेडल, शिवांशी कुशवाहा जूनियर काता इवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल, जूनियर -48किलो। भरवर्ग में सिल्वर मेडल, शिवांश यादव ने कैडेट -52 किलो। भारवर्ग में ब्रॉन्ज़ मेडल, जीतकर जिले का मान बढ़ाया। कराटे एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के महासचिव जसपाल सिंह ने बताया गोल्ड मेडल प्राप्त खिलाड़ी 20 से 24 सितंबर 2023 को देहरादून उत्तराखंड में आयोजित अखिल भारतीय कराटे टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगे। बताया कि कराटे एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के पांच सदस्य रेफरी कमिशन बोर्ड का सीनियर सदस्य राजेश कुशवाहा को नियुक्त किया गया। प्रतियोगिता में प्रयागराज की टीम की तरफ से अरविंद कुमार, आर डी यादव ने रेफरी की भूमिका निभाई। वहीं उमा सेन और निखिल कुशवाह कोच की भूमिका में रहे। टीम के सकुशल प्रयागराज वापसी पर कराटे एसोसिएशन के सचिव मनीष कुमार व संस्था के पदाधिकारीयों व बच्चों के माता-पिता ने सबको मिठाई खिलाकर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।