घूरपुर के बिरवल गांव में शनिवार की देर रात की है यह सनसनी खेल वारदात
आरोपित पिता को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी पुलिस ने किया बरामद
PRAYAGRAJ: जवानी में बेटा शशिकांत (30) ने होश खोया तो पिता लालाराम पांडेय के शरीर में क्रोध की आग भड़क उठी। नशे में बेटे ने पिता के सिर पर डंडा जड़ दिया। इसके बाद मानों लालाराम के सिर पर मौत सवार हो गई। लालाराम पास में पड़ी कुल्हाड़ी से शशिकांत की गर्दन पर वार कर दिया। कुल्हाड़ी के हमले से वह जमीन पर धरासाई हो गई। यह देख परिवार में पुकार मच गई। शनिवार रात रोने पीटने की आवाज सुन पड़ोसी भी जा पहुंचे। पिता द्वारा बेटे के कत्ल की वारदात से सभी के रोंगटे खड़े हो गए। बात मालूम चली तो घूरपुर इंस्पेक्टर फोर्स के साथ जा पहुंचे। मृतक के जीजा ने ससुर के खिलाफ कत्ल की तहरीर पुलिस को दी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपित लालाराम पांडेय को गिरफ्तार कर लिया।
एक बेटा कर चुका है सुसाइड
घूरपुर के बिरवल गांव निवासी लालाराम के चार बेटे व एक बेटी है। इनमें अविवाहित शशिकांत सबसे छोटा था। उसे शराब की लत लग गई थी। लालाराम के दो बेटे रमाकांत व उमाकांत परिवार के साथ गुजरात में रहते हैं। पुलिस के मुताबिक शशिकांत अक्सर शराब के नशे में घर आकर पिता से झगड़ा व मारपीट करता था। पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण लालाराम ही खाना बनाया करता था। शनिवार रात भी शशिकांत नशे की हालत में घर पहुंचा तो पिता ने उसे खाना परोस कर दिया। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा। नशे में बेटे ने पिता के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया। यह बात वृद्ध लालाराम पांडेय के शरीर में गुस्से की आग भड़का दी। वह पास रखी कुल्हाड़ी से शशिकांत की गर्दन पर प्रहार कर दिया। गर्दन पर गुल्हाड़ी लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। यह देख उसकी मां चीख पड़ी। पड़ोसी घर के भीतर पहुंचे तो वहां की हालत देख दंग रह गए। घूरपुर पुलिस पहुंची तो गंभीर रूप से घायल शशिकांत को किसी तरह अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद पुलिस ने आरोपित उसके वृद्ध पिता लालाराम पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का एक बेटा सूर्यकांत 2010 में ही सुसाइड कर लिया था। इसके बाद तीन ही बेटे बचे थे।
मृतक के जीजा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। हत्या का कारण पिता पुत्र में किसी बात को लेकर झगड़ा सामने आया है।
सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार