- सर्वे करने पहुंचे सर्वेयर ने हाउस टैक्स कम करने के लिए मांगा पैसा, आडियो वायरल
- नगर निगम ने मकानों के सर्वे के लिए जियो इनफोसिस को दी है जिम्मेदारी
प्रयागराज
नगर निगम शहर में हाउस टैक्स में बढोत्तरी को लेकर सर्वे करा रहा है। नए सिरे से मकानों का सर्वे गुरुग्राम (हरियाणा) की कंपनी जियो इनफोसिस टेक्नालॉजिस को दी गई है। इन दिनों इस कंपनी की ओर से सिटी के वार्डो में सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे कर रहे एक सर्वेयर के द्वारा हाउस टैक्स कम करने के लिए पैसे के लेन देन के मामले का आडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार को वायरल हुआ। इसके बाद दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से इस पूरी घटनाक्रम की पड़ताल की गई तो यह बात तो सामने आई की सर्वेयर की ओर से हाउस टैक्स को कम करने या कामर्शियल का सामान्य हाउस टैक्स में कनवर्ट करने के लिए पैसे की डिमांड की गई।
नगर निगम करा रहा जीआईएस सर्वे
नगर निगम दो लाख 15 हजार भवन स्वामियों से गृहकर लेता है। निगम का दावा है कि शहर में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो वास्तविक गृहकर जमा नहीं करते हैं। उन्होंने दो और तीन मंजिल के मकान बना लिए हैं। वह टैक्स एक फ्लोर का ही जमा करते हैं। पहले उनके प्लाट में जगह खाली थी, अब पूरे प्लाट पर मकान बन गया है। मगर, गृहकर आधे क्षेत्र का ही जमा करते हैं। गृहकर की चोरी को रोकने के लिए जीआईएस (भौगोलिक सूचना तंत्र) सर्वे कराया जा रहा है।
वायरल वीडियो में सर्वेयर व सामाजिक कार्यकर्ता के बीच हुई बातचीत
सर्वेयर- आपके घर का मकान नंबर चाहिए
सामाजिक कार्यकर्ता- नोट कीजिए गौस नगर करेली
सर्वेयर- आपके मकान में चक्की लगी है, ये मकान कामर्शियल में आयेगा।
सामाजिक कार्यकर्ता- जो आप चक्की बता रहे हैं, तीन महीने बाद यहां से हटा दूंगा, इसलिए कामर्शियल में न डाले
सर्वेयर- इसके लिए आप को कुछ समझना होगा।
सामाजिक कार्यकर्ता- मतलब, क्या देना होगा
सर्वेयर- इसको यदि कामर्शियल से सामान्य दिखाना होगा तो कुछ समझ लिजिए
सामाजिक कार्यकर्ता- मतलब आपको पैसे चाहिए, मैं आपकी कम्प्लेन नगर निगम के अधिकारियों से करूंगा
सर्वेयर- ठीक है चाहे जिससे करना चाहिए करिये।
मेरे घर में चक्की लगी है, इस चक्की को मैं तीन माह बाद यहां से हटा लूंगा इसके लिए मैंने गुजारिश की कि इसको कामर्शियल में न रखा जाय, चाहे वे मेरे मकान के अन्य जो कमरे बने हैं उसको रिकार्ड में दे सकते हैं। पर सर्वेयर की ओर से पैसे देने पर सबकुछ ठीक करने की बात की गई है।
सिब्तैन अली सिद्दीकी, सामाजिक कार्यकर्ता
सर्वे कंपनी की ओर से हाउस टैक्स असेसमेंट के नाम पर पैसे लेने की डिमांड की शिकायत करीब 20 से ज्यादा क्षेत्रीय लोगों ने हमसे भी की है। इसको लेकर मैंने भी उच्च अधिकारियों से शिकायत की है।
फजल खान, पार्षद करेलाबाग
वायरल आडियो को गंभीरता से लेते हुए संबंधित सर्वे कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से शिकायत की गई है, और उस सर्वेयर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है।
पीके मिश्रा, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी नगर निगम