प्रयागराज (ब्यूरो)।अतीक गैंग के गुर्गों को पकड़ पाना आसान नहीं है। ये साहिल हत्याकांड से एक बार फिर साफ हो गया है। ऐसे में मरियाडीह के साहिल हत्याकांड में अब एसओजी को भी लगा दिया गया है। सोमवार से एसओजी का मूवमेंट शुरू हो गया है। इसके अलावा दो टीमें भी लगी हैं। घटना को दो दिन गुजर गए हैं मगर नामजद हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है। हालांकि पुलिस की दोनों टीमों ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को उठाया है। जिनसे पूछताछ चल रही है।
शनिवार को हुई थी हत्या
मरियाडीह कछार में साहिल पुत्र मो.ताहिर को गोली मार दी गई थी। उसे दो गोली लगी थी। गोली मारने के बाद तीनों हत्यारे फरार हो गए थे। मामले में ताहिर ने गांव के ही मुन्ने, अबू साद और उसके भाई को नामजद किया है। मुन्ने हिस्ट्रीशीटर है और अतीक गैंग का खास गुर्गा है। तीनों आरोपितों को पकडऩे के लिए थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह और बमरौली चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगाई गई थी। वहीं सोमवार से एसओजी प्रभारी आशीष चौबे के नेतृत्व में भी टीम को लगा दिया गया। टीम ने पूरामु्रफ्ती के कई गांव में दबिश दी। वहां से करीब एक दर्जन लोगों को उठा लिया। उठाए गए लोगों से आरोपितों के छिपने के संभावित स्थानों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस की एक टीम फतेहपुर गई है। जबकि दूसरी टीम गंगा उस पार प्रयागराज के गांवों में दबिश दे रही है।