प्रयागराज (ब्यूरो)। नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी जल जमाव न होने पाये तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित हो। बिजली आपूर्ति भी सुचारु रूप से जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जहां पर भी जर्जरतार हो, उसे तुरंत ठीक करा लिया जाये। कावंड यात्रा मार्गों पर मीट की दुकाने न हो तथा रास्तों में पीने योग्य पानी, साफ-सफाई तथा सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रहे।
परंपरा के विपरीत नही होंगे कार्य
डीएम ने कहा कि परम्परा के विपरीत कोई कार्य नहीं होगा। गाइड लाइन के अनुसार उसका पालन सुनिश्चित किया जाये। एसएसपी ने कहा कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी कत्तई न हो, ये सभी थानों पर सुनिश्चित कराया जाये तथा किसी भी सूचना पर एसओ/एसएचओ स्वयं मौके पर पहुंचेंगे। डीएम ने कावंड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए नगर निगम को सभी घाटों पर प्रकाश, पीने के पानी, मोबाइल टॉयलेट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित रहे तथा नियंत्रण कक्ष भी बनाये जाने के निर्देश दिए है। शहर के मंदिरों की तैयारी की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जहां जरूरत हो, वहां वीडियोग्राफी तथा सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये।