-केंद्र सरकार की आठ योजनाओं का लाभ देने के लिए हो रहा रजिस्ट्रेशन
-डूडा की ओर से की जा रही कार्यवाही, परिवारों की भी हो रही प्रोफाइ¨लग
शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडरों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के मकसद से उनकी सोशल ईको प्रोफाइल तैयार कराई जा रही है। अब तक डूडा 13770 स्ट्रीट वेंडरों की सोशल ईको प्रोफाइल तैयार करा चुकी है। पोर्टल पर इन स्ट्रीट वेंडरों का रजिस्ट्रेशन भी कराया जा चुका है। इनके परिवारों की भी सोशल ईको प्रोफाइ¨लग तैयार कराई जा रही है। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।
योजनाओं से जोड़ने की तैयारी
केंद्र सरकार द्वारा संचालित आठ योजनाओं जनधन, जीवन ज्योति बीमा योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, मातृ वंदना योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, जननी सुरक्षा योजना, पीएम श्रमयोगी मानधन योजना से शहरी स्ट्रीट वेंडरों को जोड़ने के लिए उनकी सोशल ईको प्रोफाइ¨लग डूडा द्वारा तैयार कराई जा रही है। यह प्रोफाइ¨लग उन्हीं की तैयार हो रही है, जिन्हें पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये का कर्ज रोजगार के लिए बैंकों से दिलाया जा चुका है। अब तक 18698 लोगों को ऋण दिलाया गया है।
उसमें से 13770 स्ट्रीट वेंडरों और 16251 स्ट्रीट वेंडरों के परिवार के लोगों की भी सोशल ईको प्रोफाइ¨लग तैयार कराई जा चुकी है।
सभी स्ट्रीट वेंडरों और उनके परिवारीजनों को आठों योजनाओं से संतृप्त कराने के लिए सोशल ईको प्रोफाइ¨लग तैयार कराई जा रही है।
वर्तिका सिंह, डूडा की परियोजना अधिकारी