प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पुलिस की कार्रवाई प्रोफाइल देखकर होती है। कम से कम चंदन विश्वकर्मा के मामले में ये तो साफ होता दिख है। चूंकि चंदन विश्वकर्मा प्लंबर था, उसका कोई हाई प्रोफाइल नहीं था, ऐसे में चंदन विश्वकर्मा की मौत कैसे हुई इसका पता दूसरे दिन भी नहीं चल सका। चंदन विश्वकर्मा ने मंगलवार को हाईकोर्ट फ्लाईओवर पर सड़क हादसे में अपनी जान गवां दी थी। चंदन के साथ घटना कैसे हुई, इसके लिए कैण्ट पुलिस को सीसीटीवी फुटेज खंगालना था, मगर कैण्ट पुलिस को समय नहीं मिल सका। जिससे घटना के दूसरे दिन बुधवार को भी पुलिस सीसीटीवी फुटेज नहीं देख पाई। ऐसे लापरवाही जारी रही तो मुमकिन है कि चंदन की मौत रहस्य बनकर ही रह जाए।

ये है मामला
धूमनगंज के भागलपुरवा का रहने वाला चंदन विश्वकर्मा प्लंबर का काम करता था। मंगलवार को वह काम के सिलसिले में अल्लापुर गया था। वहां से वह दोपहर में अपने घर लौट रहा था। हाईकोर्ट फ्लाईओवर पर चौफटका की तरफ ढलान पर वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। चंदन बाइक लेकर गिर गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। खून बहने से सड़क पर गिरे चंदन विश्वकर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

कोई नहीं ले गया अस्पताल
ये घटना मानवीय असंवेदना का जीता जागता उदाहरण है। घटना के बाद करीब आधा घंटा तक चंदन विश्वकर्मा सड़क पर ही लहूलुहान हाल में पड़ा रहा। इस दौरान कई लोग रुक कर घटना की फोटो खींचते रहे और वीडियो बनाते रहे, मगर कोई भी राहगीर चंदन को अस्पताल नहीं ले गया। लोग पुलिस का इंतजार करते रहे। जबकि इस फ्लाई ओवर पर ट्रैफिक रहता है। मगर कोई भी शख्स चंदन को अस्पताल नहीं ले गया।

सीसीटीवी फुटेज नहीं देख पाई पुलिस
घटना कैसे हुई इसका रहस्य अभी तक बना हुआ है। जिस तरह से चंदन के साथ घटना हुई यह पता नहीं चल सका कि उसकी बाइक में किसी वाहन से टक्कर लगी या फिर चंदन बाइक लेकर फ्लाईओवर की दीवार से टकरा गया। ऐसे में घटना का पता करने के लिए सीसीटीवी फुटेज ही अब एक सहारा बचा है।

नाका चौकी इंचार्ज को सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए कहा गया था। वह बुधवार को किसी काम से चले गए। सीसीटीवी फुटेज नहीं देख पाए। सीसीटीवी फुटेज से पता चलेगा कि चंदन के साथ घटना कैसे हुई।
सुनील कुमार, थाना प्रभारी कैण्ट